facebookmetapixel
भारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पियूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचानसोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयान

अल्पावधि में बॉश के मार्जिन और वॉल्यूम पर दबाव संभव

ऑटो सेक्टर ने मई में कमजोर खुदरा (4-6 फीसदी की गिरावट) मांग के कारण यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की थोक बिक्री में सुस्ती दर्ज की।

Last Updated- June 15, 2025 | 10:48 PM IST
Maruti Suzuki Share Price
प्रतीकात्मक तस्वीर

वाहन कलपुर्जा की दिग्गज कंपनी बॉश का प्रदर्शन 2024-25 की चौथी तिमाही में बाजार के अनुमानों से बेहतर रहा। इसका मुख्य कारण राजस्व में मजबूत वृद्धि थी जिसमें अधिकांश व्यावसायिक खंडों ने इसके समूचे विकास में योगदान दिया। जहां इस शेयर के लिए मध्यम से लंबी अवधि में बढ़ने के संकेत हैं, खास तौर पर मार्जिन के कारण, वहीं बाजार अल्पावधि के आउटलुक को लेकर सतर्क है। ऐसा ज्यादातर सेगमेंट के लिए सुस्त आउटलुक के कारण है। पिछले तीन महीनों में शेयर में लगभग 21 फीसदी की तेजी ने भी इसमें बढ़त की संभावना को सीमित कर दिया है।

कंपनी ने राजस्व में 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और यह मुख्य रूप से मोबिलिटी व्यवसाय में 14.9 फीसदी की वृद्धि के कारण हुआ। मोबिलिटी सेगमेंट में पावर सॉल्यूशंस की वृद्धि दर सालाना आधार पर 16.9 फीसदी रही। अप्रैल 2025 से बीएस-6 ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक 2 (ओबीडी 2) मानदंडों लागू होने से एग्जॉस्ट गैस सेंसर की अधिक बिक्री के कारण दोपहिया वाहन खंड में एक साल पहले की तिमाही की तुलना में 21.4 फीसदी की वृद्धि हुई।

मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम), फिल्टरों और स्पार्क प्लग की डीजल सिस्टम में मांग के कारण आफ्टरमार्केट कारोबार में सालाना आधार पर  7.9 फीसदी की वृद्धि देखी गई। ग्राइंडर, ड्रिलर और कटर सहित बिजली उपकरणों की मांग के कारण उपभोक्ता सामन के व्यवसाय में सालाना आधार पर 3 फीसदी की वृद्धि हुई।

लेकिन वित्त वर्ष 2025 में 8 फीसदी की राजस्व वृद्धि दो अंकों में बढ़त के लक्ष्य से चूक गई। उच्च राजस्व वृद्धि और कम इनपुट लागत ने कंपनी को सालाना आधार पर सकल मार्जिन में 300 आधार अंकों (बीपीएस) का सुधार दर्ज करने में मदद की। बिक्री के प्रतिशत के रूप में कच्चे माल की लागत एक साल पहले की इसी तिमाही की तुलना में 310 आधार अंक कम थी।

हालांकि सकल मार्जिन के मोर्चे पर लाभ परिचालन स्तर तक नहीं पहुंच पाया क्योंकि दूसरे खर्च ज्यादा थे। तिमाही के लिए परिचालन लाभ मार्जिन सालाना आधार पर स्थिर रहा क्योंकि बिक्री के अनुपात के रूप में अन्य व्यय में 300 आधार अंकों का इजाफा हुआ। प्रमुख ऑटो सेगमेंट के लिए मांग का परिदृश्य शेयर के लिए अहम संकेतक होगा।

ऑटो सेक्टर ने मई में कमजोर खुदरा (4-6 फीसदी की गिरावट) मांग के कारण यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की थोक बिक्री में सुस्ती दर्ज की। शादी-विवाह के सीजन और खेती को लेकर सकारात्मक सेंटिमेंट के कारण घरेलू दोपहिया और ट्रैक्टर सेगमेंट में सालाना आधार पर एक अंक में वृद्धि दर्ज हुई।

First Published - June 15, 2025 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट