facebookmetapixel
FPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागूElon Musk का अगला बड़ा दांव! SpaceX की IPO प्लानिंग, शेयर बिक्री से ₹800 अरब डॉलर वैल्यूएशन का संकेतUP: सांसद से प्रदेश अध्यक्ष तक, पंकज चौधरी को भाजपा की नई जिम्मेदारीइनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अलर्ट: फर्जी डोनेशन क्लेम पर टैक्सपेयर्स को मिलेगा SMS और ईमेलदिल्ली की हवा फिर बिगड़ी, AQI 450 के करीब पहुंचते ही GRAP स्टेज-4 के सभी नियम पूरे NCR में लागू

अल्पावधि में बॉश के मार्जिन और वॉल्यूम पर दबाव संभव

ऑटो सेक्टर ने मई में कमजोर खुदरा (4-6 फीसदी की गिरावट) मांग के कारण यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की थोक बिक्री में सुस्ती दर्ज की।

Last Updated- June 15, 2025 | 10:48 PM IST
Auto Stocks
प्रतीकात्मक तस्वीर

वाहन कलपुर्जा की दिग्गज कंपनी बॉश का प्रदर्शन 2024-25 की चौथी तिमाही में बाजार के अनुमानों से बेहतर रहा। इसका मुख्य कारण राजस्व में मजबूत वृद्धि थी जिसमें अधिकांश व्यावसायिक खंडों ने इसके समूचे विकास में योगदान दिया। जहां इस शेयर के लिए मध्यम से लंबी अवधि में बढ़ने के संकेत हैं, खास तौर पर मार्जिन के कारण, वहीं बाजार अल्पावधि के आउटलुक को लेकर सतर्क है। ऐसा ज्यादातर सेगमेंट के लिए सुस्त आउटलुक के कारण है। पिछले तीन महीनों में शेयर में लगभग 21 फीसदी की तेजी ने भी इसमें बढ़त की संभावना को सीमित कर दिया है।

कंपनी ने राजस्व में 16 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और यह मुख्य रूप से मोबिलिटी व्यवसाय में 14.9 फीसदी की वृद्धि के कारण हुआ। मोबिलिटी सेगमेंट में पावर सॉल्यूशंस की वृद्धि दर सालाना आधार पर 16.9 फीसदी रही। अप्रैल 2025 से बीएस-6 ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक 2 (ओबीडी 2) मानदंडों लागू होने से एग्जॉस्ट गैस सेंसर की अधिक बिक्री के कारण दोपहिया वाहन खंड में एक साल पहले की तिमाही की तुलना में 21.4 फीसदी की वृद्धि हुई।

मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम), फिल्टरों और स्पार्क प्लग की डीजल सिस्टम में मांग के कारण आफ्टरमार्केट कारोबार में सालाना आधार पर  7.9 फीसदी की वृद्धि देखी गई। ग्राइंडर, ड्रिलर और कटर सहित बिजली उपकरणों की मांग के कारण उपभोक्ता सामन के व्यवसाय में सालाना आधार पर 3 फीसदी की वृद्धि हुई।

लेकिन वित्त वर्ष 2025 में 8 फीसदी की राजस्व वृद्धि दो अंकों में बढ़त के लक्ष्य से चूक गई। उच्च राजस्व वृद्धि और कम इनपुट लागत ने कंपनी को सालाना आधार पर सकल मार्जिन में 300 आधार अंकों (बीपीएस) का सुधार दर्ज करने में मदद की। बिक्री के प्रतिशत के रूप में कच्चे माल की लागत एक साल पहले की इसी तिमाही की तुलना में 310 आधार अंक कम थी।

हालांकि सकल मार्जिन के मोर्चे पर लाभ परिचालन स्तर तक नहीं पहुंच पाया क्योंकि दूसरे खर्च ज्यादा थे। तिमाही के लिए परिचालन लाभ मार्जिन सालाना आधार पर स्थिर रहा क्योंकि बिक्री के अनुपात के रूप में अन्य व्यय में 300 आधार अंकों का इजाफा हुआ। प्रमुख ऑटो सेगमेंट के लिए मांग का परिदृश्य शेयर के लिए अहम संकेतक होगा।

ऑटो सेक्टर ने मई में कमजोर खुदरा (4-6 फीसदी की गिरावट) मांग के कारण यात्री और वाणिज्यिक वाहनों की थोक बिक्री में सुस्ती दर्ज की। शादी-विवाह के सीजन और खेती को लेकर सकारात्मक सेंटिमेंट के कारण घरेलू दोपहिया और ट्रैक्टर सेगमेंट में सालाना आधार पर एक अंक में वृद्धि दर्ज हुई।

First Published - June 15, 2025 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट