ऑटोमोबाइल

GST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देश

भारी उद्योग मंत्रालय के निर्देश के तहत डीलरशिप पर पुरानी और नई कीमत दिखाने वाले पोस्टर लगेंगे, लक्ज़री कार कंपनियों को छूट

Published by
दीपक पटेल   
Last Updated- September 09, 2025 | 12:02 PM IST

भारी उद्योग मंत्रालय (MHI) ने देश की सभी कार और बाइक कंपनियों से कहा है कि वे अपनी डीलरशिप पर पोस्टर लगाएं, जिसमें पुरानी कीमत और GST कटौती के बाद नई कीमत दिखाई गई हो। इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी शामिल होगी। सरकारी अधिकारी और उद्योग के अधिकारियों ने Business Standard से इस मामले की पुष्टि की।

मंत्रालय ने यह निर्देश भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता सोसाइटी (SIAM) के जरिए कंपनियों को भेजा है। अब कंपनियों के अधिकारी पोस्टर डिजाइन करवा रहे हैं और मंत्रालय से मंजूरी लेने के बाद ही उन्हें डीलरशिप पर लगाएंगे।

हालांकि यह अभी तय नहीं है कि पोस्टर की छपाई और वितरण की लागत कंपनियां उठाएंगी या डीलरशिप। अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग स्थानों के लिए स्थानीय भाषा में पोस्टर तैयार किए जाएंगे, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या हर भाषा के पोस्टर की अलग मंजूरी चाहिए।

एक उद्योग सूत्र के मुताबिक, इस पूरे काम पर ऑटोमोबाइल कंपनियां कम से कम ₹20–30 करोड़ खर्च करेंगी। ये पोस्टर इस हफ्ते के अंत तक डीलरशिप पर लगाए जाने की उम्मीद है। लक्जरी कार कंपनियों को इस नियम से बाहर रखा गया है।

बड़ी कार कंपनियां जैसे Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Mahindra & Mahindra, Toyota और Kia पहले ही कह चुकी हैं कि वे GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगे, जिससे सभी कारों की कीमतें कम हो गई हैं। GST काउंसिल ने हाल ही में छोटी कारों पर कर को 29–31% से घटाकर 18% कर दिया है। बड़ी कारों पर कर दर 50% से घटाकर 40% कर दी गई है और कंपेन्सेशन सेस हटा दिया गया है।

First Published : September 9, 2025 | 12:02 PM IST