facebookmetapixel
Budget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरTrump Davos Speech: ट्रंप दावोस में क्या बोलने वाले हैं, भाषण की पूरी टाइमिंग और प्लान जानिएStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक गिरा; निफ्टी 25200 के नीचेNifty पर बड़ा दबाव, एक्सपर्ट ने Gold ETF को खरीदने की दी सलाह, चेक करें टारगेटStocks to Buy: चार्ट दे रहे हैं साफ संकेत, ये 3 शेयर बना सकते हैं मुनाफा, चेक करें टारगेट और स्टॉप लॉसदिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकस

3 से 5 साल में ठीक-ठाक होगा बिक्री में प्रीमियम टायर का हिस्सा

घरेलू बाजार में हर महीने करीब 24 लाख कारों के रेडियल टायर बिकते हैं और इसमें सीएटी की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत है।

Last Updated- March 19, 2025 | 10:54 PM IST
Tire manufacturing company announces 200% dividend, know record date and other details टायर बनाने वाली कंपनी ने किया 200% डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट एंड अन्य डिटेल्स
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्राकृतिक रबर के बढ़ते दामों के साथ मार्जिन पर दबाव के बीच टायर कंपनियां तेजी से उन प्रीमियम टायरों पर ध्यान दे रही हैं जिनमें बेहतर मार्जिन है और जो देसी बाजार में तेजी से बढ़ने वाली श्रेणी हैं।

मुंबई की टायर विनिर्माता सिएट को उम्मीद है कि अगले तीन से पांच साल के दौरान प्रीमियम टायर उसकी यात्री कार रेडियल (पीसीआर) बिक्री में 30 प्रतिशत से अधिक का योगदान करेंगे। सिएट ने आज लग्जरी सिडैन और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी) को ध्यान में रखते हुए टायरों की अपनी नई सुपरड्राइव श्रृंखला पेश की।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में सिएट के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) अर्णव बनर्जी ने कहा कि फिलहाल प्रीमियम टायरों (17 इंच से बड़े टायर) की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी मोटे तौर पर आठ से 10 प्रतिशत है, जिसके अगले तीन से पांच साल के दौरान 30 से 40 प्रतिशत तक होने की क्षमता है। उन्होंने कहा, ‘सिएट की प्रीमियम श्रृंखला कारों की रेडियल टायर बिक्री में करीब आठ से 10 प्रतिशत का योगदान देती है और उम्मीद है कि अगले तीन से पांच साल में यह बिक्री का 30 प्रतिशत से ज्यादा हो जाएगी।’

घरेलू बाजार में हर महीने करीब 24 लाख कारों के रेडियल टायर बिकते हैं और इसमें सीएटी की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत है। फिलहाल सिएट की बिक्री में वाणिज्यिक वाहनों के टायर और यात्री वाहनों के टायरों का अनुपात 50:50 है। कंपनी के लिए अभी कारों के रेडियल टायर की बिक्री की हिस्सेदारी यात्री वाहन टायरों का लगभग 20 प्रतिशत है।

बनर्जी ने कहा कि प्रीमियम टायरों में मार्जिन स्पष्ट रूप से बेहतर है। उन्होंने स्वीकार किया, ‘फिलहाल हमारा सकल मार्जिन लगभग 35 से 36 प्रतिशत है। हम 40 प्रतिशत की सीमा पर सहज हैं। प्रीमियम रेंज पर ध्यान देने से निश्चित रूप से मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी।’
उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रबर की बढ़ती कीमतें चिंता की बात है।

First Published - March 19, 2025 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट