त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। दिवाली से पहले, दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में कुल 86,000 से अधिक नए वाहन रजिस्टर किए गए हैं। शुक्रवार को अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस संख्या में पिछले महीने 30 अक्टूबर तक रजिस्टर वाहन शामिल हैं।
सरकारी रेवेन्यू में बढ़ोतरी
नई गाड़ियों की वजह से मोटर व्हीकल टैक्स के तौर पर 366 करोड़ रुपये का रेवेन्यू भी जनरेट हुआ है। इससे साफ है कि लोग त्योहारी सीजन में गाड़ियों की खरीदारी को काफी तवज्जो दे रहे हैं।
दोपहिया और चार पहिया वाहनों का ट्रेंड
हालांकि, इस सीजन में स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री में कुछ कमी दर्ज की गई है, लेकिन चार पहिया वाहनों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अक्टूबर में, दिवाली से एक दिन पहले तक, दिल्ली में 22,000 से अधिक कार और एसयूवी सहित हल्के मोटर वाहन बेचे गए।
इस बार हुई ज्यादा बिक्री
पिछले साल 2023 में नवंबर के त्योहार के महीने में 80,854 नए वाहन रजिस्टर हुए थे, जिसमें से 57,000 से ज्यादा दोपहिया वाहन और 18,635 कारें शामिल थीं।