facebookmetapixel
Bihar Politics: बिहार की पुरानी व्यवस्था में चिंगारी बन सकते हैं जेनजी!IPO BOOM: अक्टूबर 2025 में कौन-सा IPO बेस्ट रहेगा?FPI ने तेल, IT और ऑटो शेयरों से 1.45 लाख करोड़ रुपये निकाले, निवेशक रुझान बदल रहेमल्टी-ऐसेट फंड ने इक्विटी योजनाओं को पीछे छोड़ा, सोना-चांदी में निवेश ने रिटर्न बढ़ायाचीन की तेजी से उभरते बाजार चमक रहे, भारत की रफ्तार कमजोर; निवेशक झुकाव बदल रहेIncome Tax: 16 सितंबर की डेडलाइन तक ITR फाइल नहीं किया तो अब कितना फाइन देना होगा?भारत और चीन के बीच पांच साल बाद अक्टूबर से फिर शुरू होंगी सीधी उड़ानें, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावाAxis Bank ने UPI पर भारत का पहला गोल्ड-बैक्ड क्रेडिट किया लॉन्च: यह कैसे काम करता है?5G का भारत में क्रेज: स्मार्टफोन शिपमेंट में 87% हिस्सेदारी, दक्षिण कोरिया और जापान टॉप परआधार अपडेट कराना हुआ महंगा, चेक कर लें नई फीस

त्योहारी सीजन में दिल्ली की सड़कों पर रफ्तार का नया रिकॉर्ड, 22,000 से अधिक कारें बिकीं

पिछले साल 2023 में नवंबर के त्योहार के महीने में 80,854 नए वाहन रजिस्टर हुए थे, जिसमें से 57,000 से ज्यादा दोपहिया वाहन और 18,635 कारें शामिल थीं।

Last Updated- November 02, 2024 | 12:44 PM IST
new car launch
Representative Image

त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। दिवाली से पहले, दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में कुल 86,000 से अधिक नए वाहन रजिस्टर किए गए हैं। शुक्रवार को अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस संख्या में पिछले महीने 30 अक्टूबर तक रजिस्टर वाहन शामिल हैं।

सरकारी रेवेन्यू में बढ़ोतरी

नई गाड़ियों की वजह से मोटर व्हीकल टैक्स के तौर पर 366 करोड़ रुपये का रेवेन्यू भी जनरेट हुआ है। इससे साफ है कि लोग त्योहारी सीजन में गाड़ियों की खरीदारी को काफी तवज्जो दे रहे हैं।

दोपहिया और चार पहिया वाहनों का ट्रेंड

हालांकि, इस सीजन में स्कूटर और मोटरसाइकिल की बिक्री में कुछ कमी दर्ज की गई है, लेकिन चार पहिया वाहनों की मांग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अक्टूबर में, दिवाली से एक दिन पहले तक, दिल्ली में 22,000 से अधिक कार और एसयूवी सहित हल्के मोटर वाहन बेचे गए।

इस बार हुई ज्यादा बिक्री

पिछले साल 2023 में नवंबर के त्योहार के महीने में 80,854 नए वाहन रजिस्टर हुए थे, जिसमें से 57,000 से ज्यादा दोपहिया वाहन और 18,635 कारें शामिल थीं।

First Published - November 2, 2024 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट