facebookmetapixel
5G का भारत में क्रेज: स्मार्टफोन शिपमेंट में 87% हिस्सेदारी, दक्षिण कोरिया और जापान टॉप परआधार अपडेट कराना हुआ महंगा, चेक कर लें नई फीसमहाराष्ट्र सरकार ने दुकानों की समय सीमा हटाई, अब राज्य में 24 घंटे खुलेंगे स्टोर और होटलसुप्रीम कोर्ट ने ECC छूट खत्म की, दिल्ली में आवश्यक वस्तु ढुलाई के भाड़े में 5-20% का हो सकता है इजाफाH-1B वीजा पर सख्ती के बाद अब चीनी वर्कस यूरोप में तलाश रहें विकल्पकेंद्र सरकार ने DA 3% बढ़ाया: इससे सैलरी और पेंशन में कितनी बढ़ोतरी होगी?नई पहल: SEBI का नया टूल @Valid UPI निवेशकों के लिए क्यों है खास?ज्वेलरी, बार या ETF: सोने में निवेश के लिए क्या है सबसे अच्छा विकल्प?रिलायंस रिटेल की वैल्यू $121 अरब, Jio की 92 अरब डॉलर: जेपी मॉर्गनSIP: हर महीने ₹5000 निवेश से 5 साल में कितना बनेगा फंड? एक्सपर्ट क्यों कहते हैं- लंबी अव​धि का नजरिया जरूरी

शादियों की रौनक में नवंबर में भी मारुति की रफ्तार बरकरार, बिक्री में बढ़त की उम्मीद

मारुति सुजुकी ने अक्टूबर में 2,02,402 गाड़ियों की बिक्री की, जो अक्टूबर के महीने में किसी भी साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

Last Updated- November 03, 2024 | 12:36 PM IST
Representative Image

देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अक्टूबर में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है। अब कंपनी को उम्मीद है कि नवंबर में होने वाली “कुछ लाख शादियों” से बिक्री की रफ्तार बनी रहेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि त्योहारी सीजन के बाद शादियों की मांग से बिक्री में बढ़त की संभावना है।

अक्टूबर में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

मारुति सुजुकी ने अक्टूबर में 2,02,402 गाड़ियों की बिक्री की, जो अक्टूबर के महीने में किसी भी साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसकी वजह त्योहारी सीजन की तेज़ मांग रही। इसके पहले, अक्टूबर 2020 में कंपनी ने 1,91,476 गाड़ियों की बिक्री की थी।

नवंबर में “कुछ लाख” शादियों का असर

मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग और सेल्स) पार्थो बनर्जी ने बताया कि नवंबर में “कुछ लाख” शादियां होने वाली हैं। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि इन शादियों से हमें अपनी रिटेल सेल्स में अच्छी बढ़त मिलेगी।”

शादियों के लिए 11-12 दिन का समय

बनर्जी ने बताया कि इस बार नवंबर में शादियों के लिए करीब 11 से 12 दिन हैं, जो अब तक का सबसे ज्यादा समय है। इसी कारण, कंपनी को शादियों के सीजन में बिक्री में तेजी का भरोसा है।

पूरे वित्त वर्ष में 4-5% की वृद्धि की उम्मीद

त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री के बाद, मारुति को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में वह 4-5 प्रतिशत की वृद्धि के अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएगी। बनर्जी ने बताया, “अप्रैल से अक्टूबर तक रिटेल सेल्स में लगभग 4% की वृद्धि हुई है। अक्टूबर में हमारी वृद्धि 22.4% रही है। हमारा अनुमान है कि साल के अंत तक यह वृद्धि कायम रहेगी।”

नेटवर्क स्टॉक में कमी और नई प्लानिंग

अक्टूबर की बढ़ी हुई बिक्री की वजह से कंपनी ने अपने बिक्री नेटवर्क में 40,000 से ज्यादा गाड़ियों का स्टॉक घटा लिया है। अब स्टॉक लगभग एक महीने का रह गया है।

रियायतों के बारे में बनर्जी ने बताया कि ये क्षेत्र और बाजार के हिसाब से अलग-अलग होती हैं। वहीं, जनवरी में प्राइस बढ़ोतरी की योजना पर उन्होंने कहा, “हमारी फाइनेंस टीम इस पर काम कर रही है। फिलहाल इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।”

-भाषा इनपुट के साथ

 

First Published - November 3, 2024 | 12:31 PM IST

संबंधित पोस्ट