facebookmetapixel
IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

यूरोप की सड़कों पर दौड़ेगी Hero MotoCorp, कंपनी के चेयरमैन ने बताया FY26 का एक्सपेंशन प्लान

Hero MotoCorp वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और UK जैसे प्रमुख यूरोपीय बाजारों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की योजना बना रही है।

Last Updated- July 14, 2025 | 3:21 PM IST
Pawan Munjal
Hero MotoCorp के चेयरमैन पवन मुंजाल ने 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित किया। (फाइल फोटो)

टू-व्हीलर्स मैन्यूफैक्चरर हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपने ग्लोबल एक्सपेंशन को रफ्तार देने की तैयारी में है। कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम (UK) जैसे प्रमुख यूरोपीय बाजारों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की योजना बना रही है। यह जानकारी कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए दी।

भारत के बाहर निवेश की योजना

उन्होंने कहा कि हीरो मोटोकॉर्प “भारत और उसके बाहर भविष्य में निवेश” कर रही है और कंपनी के इन-हाउस प्लेटफॉर्म्स, जैसे ‘हीरो फॉर स्टार्टअप्स’ के जरिए नए उद्यमियों को मेंटरशिप, अनुसंधान एवं विकास की सुविधा और बाजार तक पहुंच उपलब्ध कराई जा रही है।

मुंजाल ने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 में हमने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अपनी लीडर​शिप को और मजबूत किया है। एक दमदार ग्लोबल एक्सपेंश योजना के अंतर्गत हम अपनी ‘मोबिलिटी विदाउट बाउंड्रीज़’ की सोच को यूरोप के नए बाजारों में ले जाएंगे।”

कस्टमर एक्सपीरियंस, क्वॉलिटी पर फोकस

ग्लोबल मार्केट के परफॉर्मेंस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 में हमने दक्षिण एशिया से लैटिन अमेरिका तक अपने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 43% की सालाना ग्रोथ दर्ज की है, जो कि ग्राहक अनुभव, गुणवत्ता और विस्तार पर हमारे फोकस का परिणाम है।”

उन्होंने कहा कि “इस साल के अंत में यूरोप और यूके में हमारा प्रवेश हमारी वैश्विक महत्वाकांक्षा का अगला चरण है, जो कि हमारी इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और नवाचार से प्रेरित है।”

VIDA पर क्या कहा…

हीरो की इलेक्ट्रिक ब्रांड VIDA के बारे में उन्होंने कहा कि “VIDA ने प्रमुख शहरी केंद्रों में रिटेल विस्तार के दम पर 200% की बिक्री ग्रोथ हासिल की है। VIDA V2 ने आधुनिक उपभोक्ताओं के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को पहले से अधिक सुलभ बना दिया है।”

उन्होंने कहा कि “Ather Energy (अब एक सार्वजनिक कंपनी) के साथ हमारी साझेदारी ने भारत के सबसे बड़े EV चार्जिंग नेटवर्क और प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नेतृत्व को और मजबूत किया है।” कैलिफोर्निया की जीरो मोटरसाइकिल्स के साथ साझेदारी पर उन्होंने कहा कि इसके तहत एक नया प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने की तैयारी है।

Euler Motors में निवेश पर क्या बोले

Euler Motors में कंपनी द्वारा किए गए ₹510 करोड़ के निवेश के बारे में उन्होंने कहा कि यह “वैश्विक स्तर पर अग्रणी इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर क्षेत्र में हमारी उपस्थिति को मजबूत करता है।” मुंजाल ने कहा, “हमारे हर कदम से यह विश्वास मजबूत होता है कि भारत में मोबिलिटी का भविष्य इलेक्ट्रिक, समावेशी और नवाचार-आधारित होगा, और हीरो मोटोकॉर्प इस परिवर्तन का नेतृत्व करने को प्रतिबद्ध है।”

हीरो मोटोकॉर्प के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और कार्यकारी सीईओ विक्रम एस कासबेकर ने कहा, “मुझे विश्वास है कि वित्त वर्ष 2025-26 तेज ग्रोथ का साल होगा। हम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में अपनी पहुंच बढ़ाएंगे, प्रीमियम सेगमेंट को मजबूत करेंगे, मुख्य सेगमेंट में नई संभावनाएं तलाशेंगे और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी उपस्थिति को और गहरा करेंगे।”

इनपुट: PTI 

First Published - July 14, 2025 | 3:19 PM IST

संबंधित पोस्ट