टेस्ला (Tesla) का भारत में एंट्री की कोशिश कई सालों से कर रही थी। (फाइल फोटो)
इलेक्ट्रिक वाहन (Electric vehicle) की बड़ी कंपनी टेस्ला (Tesla) 15 जुलाई को मुंबई में अपना पहला स्टोर खोलेगी। इसके साथ ही कंपनी भारत के ऑटोमोटिव रिटेल सेक्टर में आधिकारिक एंट्री कर लेगी। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि फाइनैंशल कैपिटल मुंबई में कंपनी आउटलेट (Mumbai outlet) एक “एक्सपीरियंस सेंटर (experience centre)” के रूप में काम करेगा।
ईलॉन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व वाली कंपनी ने भारतीय बाजार में प्रवेश के हिस्से के रूप में मार्च में मुंबई में जगह के लिए लीज हासिल कर ली थी। ईवी (EV) कंपनी ने रिक्रूटमेंट के प्रयासों को भी बढ़ा दिया है और पहले मुंबई और नई दिल्ली दोनों महानगरों में शोरूम के लिए जगह का पता लगाया था।
ब्लूमबर्ग न्यूज़ के मुताबिक, टेस्ला की शंघाई फैक्ट्री से पांच Model Y वाहन मुंबई पहुंच चुके हैं। इन कारों का मूल्य ₹27.7 लाख ($31,988) घोषित किया गया था और इन पर ₹21 लाख से अधिक का आयात शुल्क लगा, जो कि भारत में $40,000 से कम कीमत वाली पूरी तरह से निर्मित आयातित कारों पर लगने वाले 70% टैक्स और अन्य अधिभारों के अनुरूप है।
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पिछले महीने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा था कि टेस्ला का प्राइमरी इंटरेस्ट भारत में अपने शोरूम का विस्तार करने में है।
टेस्ला (Tesla) का भारत में एंट्री की कोशिश कई सालों से कर रही थी। इस दौरान ईलॉन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व वाली कंपनी मुख्य रूप से आयात शुल्क (import duties) को कम करने के लिए लॉबिंग कर रही है। टेस्ला (Tesla) भारत में अपना ऑपरेशन शुरू कर रही है, लेकिन रिपोर्टों से पता चलता है कि ईवी (EV) मैन्यूफैक्चर फिलहाल देश के भीतर कंपोनेंट्स (components) मैन्यूफैक्चरिंग के लिए “उत्सुक नहीं” है।