कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली तिमाही लक्जरी कारों की ब्रिकी के मामले में अच्छी रही। साल 2024-25 का समापन 51,000 कारों की बिक्री के साथ हुआ था जो अब तक की सबसे अधिक बिक्री है। उद्योग जगत साल 2026 की वृद्धि को लेकर आशावादी था लेकिन कहा कि भू-राजनीतिक और वित्तीय बाजार में उथल-पुथल के बीच साधारण मनोबल की वजह से इस साल वृद्धि दर औसत रहेगी।
इस तरह से साल 2024-25 में लक्जरी कार के समूचे बाजार में करीब 3 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है और यह 50,000 का आंकड़ा पार कर गया है। बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी संतोष अय्यर ने कहा कि उन्हें लगता है कि वित्त वर्ष 26 में नरम वृद्धि की स्थिति सबसे अच्छी रहेगी।
मर्सिडीज ने वित्त वर्ष 25 में 18,928 (अब तक का बेहतर प्रदर्शन) कारें बेचीं और जनवरी-मार्च 2025 में 4,775 कारों की बिक्री की। इसकी कुल बिक्री में शुरुआती स्तर वाली कारों की हिस्सेदारी घटकर 10 से 12 प्रतिशत रह गई है जबकि टॉप-एंड कारों की हिस्सेदारी अब 25 प्रतिशत से अधिक है।
टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर इंडिया का भी साल 2024-25 सर्वश्रेष्ठ रहा और उसने 6,183 कारों की खुदरा बिक्री (40 प्रतिशत की वृद्धि) की, जबकि थोक बिक्री 6,266 (39 प्रतिशत की वृद्धि) रही। देश में 17 साल के इतिहास में इसे बिक्री का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करार देते हुए जेएलआर ने कहा कि कैलेंडर वर्ष 2025 ने भी अच्छी शुरुआत की है और कंपनी ने खुदरा बिक्री में करीब 110 प्रतिशत की वृद्धि देखी है। यह बढ़कर 1,793 वाहन हो गई।
थोक बिक्री (1,710 गाड़ियां) में 118 प्रतिशत की वृद्धि हुई। डिफेंडर में 90 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई जबकि स्थानीय रूप से विनिर्मित रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट में पिछले साल की तुलना में क्रमशः 72 प्रतिशत और 42 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई। जेएलआर इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन अंबा ने कहा कि वित्त वर्ष 24 में जेएलआर ने 81 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी, जिसकी बदौलत उसने वित्त वर्ष 25 में करीब 40 प्रतिशत वृद्धि के साथ लक्जरी कार उद्योग को पीछे छोड़ दिया।
जर्मनी की लक्जरी कंपनी बीएमडब्ल्यू ने कैलेंडर वर्ष 2024 के दौरान 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और 15,721 कारों की बिक्री की। उसने वर्ष 2025 की शुरुआत जनवरी-मार्च अवधि के बीच 7 प्रतिशत की वृद्धि दर पर 3,914 गाड़ियों की बिक्री के साथ की। बीएमडब्ल्यू इंडिया साल 2025 में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों और लॉन्ग-व्हीलबेस मॉडल की मांग के दम पर दो अंकों की मजबूत वृद्धि का अनुमान लगा रही है।