Auto Sales in September: वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलेंड (Ashok Leyland) की सितंबर में वाहन बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत वृद्धि के साथ 19,202 इकाई रही। कंपनी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : Auto Sales In September 2023: बजाज ऑटो की बिक्री सितंबर में 1 प्रतिशत घटी
कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 17,549 वाहन बेचे थे। अशोक लेलेंड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, घरेलू बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 18,193 इकाई हो गई, जो एक साल पहले समान महीने में 16,499 इकाई थी।