facebookmetapixel
Groww Q2 Results: दमदार तिमाही से शेयर 7% उछला, मुनाफा 25% बढ़ा; मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पारNifty-500 में रिकॉर्ड मुनाफा, लेकिन निफ्टी-100 क्यों पीछे?Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंपजी20 विकासशील देशों के मुद्दे आगे बढ़ाएगा: भारत का बयानडेवलपर्स की जान में जान! SC ने रोक हटाई, रुके हुए प्रोजेक्ट फिर पटरी पर

Asian Games: रिकर्व तीरंदाजों के लचर प्रदर्शन के बीच अनुभवी अतनु दास पर दारोमदार

अपने तीसरे एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए तैयार दास रिकर्व टीम के सबसे अनुभवी तीरंदाज है।

Last Updated- September 19, 2023 | 8:08 PM IST
Archery: Parth Salunkhe created history by winning gold, Team India finished second with a total of 11 medals

अनुभवी अतनु दास अब भारत के शीर्ष तीरंदाज नहीं है लेकिन वह पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रही भारतीय रिकर्व तीरंदाजी टीम से आगामी एशियाई खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने की जिम्मेदारी से पूरी तरह वाकिफ हैं।

रिकर्व तीरंदाजी ओलंपिक खेलों का हिस्सा है। पिछले कुछ समय से जहां रिकर्व तीरंदाजी में गिरावट आ रही है वहीं गैर ओलंपिक कंपाउंड तीरंदाजी में भारतीय खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस वर्ग में अब भारत के पास ओजस देवताले और अदिति स्वामी के रूप में दो विश्व चैंपियन है। पेरिस ओलंपिक से लगभग एक साल पहले आयोजित हो रहे एशियाई खेलों में रिकर्व तीरंदाजों पर अधिक दबाव है जिसमें कोई भी भारतीय विश्व रैंकिंग में शीर्ष -10 में नहीं है। भारत ने 2010 के ग्वांगझू एशियाई खेलों के बाद से रिकर्व तीरंदाजी में कोई व्यक्तिगत या टीम पदक नहीं जीता है।

अपने तीसरे एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए तैयार दास रिकर्व टीम के सबसे अनुभवी तीरंदाज है। भारतीय पुरुष रिकर्व टीम में सेना के होनहार तीरंदाज धीरज बोम्मदेवरा के साथ मृणाल चौहान और तुषार शेल्के की नये खिलाड़ियों की जोड़ी है। महिला वर्ग में दो बार की एशियाई खेलों की प्रतिभागी अंकिता भकत को सिमरनजीत कौर, भजन कौर और प्राची सिंह का साथ मिलेगा।

दास ने सोनीपत से ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ मैं टीम में अपनी जिम्मेदारी को लेकर वाकिफ हूं और हर कोई मुझ से मार्गदर्शन ले रहा है। सीनियर खिलाड़ी के तौर पर मैं टीम में अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखने और एक टीम के रूप में कड़ी मेहनत करने और जीतने के लिए मार्गदर्शन करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जाने-अनजाने में टीम के ज्यादातर खिलाड़ी मेरी तकनीकी, मानसिक और शारीरिक निर्देशों का पालन करते हैं। हम एक टीम के रूप में अच्छी स्थिति में हैं।’’ विश्व रैंकिंग में पूर्व में छठे स्थान पर रहे इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ मेरी तैयारी अब तक बहुत अच्छी चल रही है। इस एशियाई खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर काम कर रहा हूं।’’

जकार्ता में पिछले एशियाई खेलों में दास क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गए थे। भारतीय पुरुष रिकर्व टीम भी अंतिम-आठ चरण से आगे नहीं बढ़ सकी थी। दास ने कहा, ‘‘हां, बेशक, नतीजों को लेकर बहुत कम उम्मीदें हैं, लेकिन मैं नतीजों की बजाय अपने प्रदर्शन पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा हूं, क्योंकि खेल में कुछ भी संभव है।’’

भारतीय तीरंदाज अभी भारतीय खेल प्राधिकरण के सोनीपत केंद्र में राष्ट्रीय शिविर में है। टीम 28 सितंबर को हांगझोउ के लिए रवाना होगी। एशियाई खेलों में तीरंदाजी स्पर्धा का आगाज एक अक्टूबर से होगा।

First Published - September 19, 2023 | 8:08 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट