भारत के विष्णु सरवनन (Vishnu Saravanan) ने एशियाई खेलों (Asian Games) में बुधवार को पुरूषों की डिंगी आईएलसीए 7 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता । तोक्यो ओलंपिक खेल चुके विष्णु ने 34 नेट स्कोर के साथ 11 रेस की यह स्पर्धा जीती । वह एक अंक से रजत पदक से चूक गए ।
दक्षिण कोरिया के जीमिन एचए ने 33 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया । वहीं सिंगापुर के जुन हान रियान लो ने 26 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया ।
3️⃣rd Medal in SAILING⛵??@VishnuS28686411 has secured the BRONZE? MEDAL in the ILCA7 sailing event at the #AsianGames2022! ?⛵
His outstanding performance on the water has brought honor to India. Well done, Vishnu! ?? #Cheer4India#Hallabol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 pic.twitter.com/Dr9RSqq5ae
— SAI Media (@Media_SAI) September 27, 2023
पाल नौकायन में सभी रेस के सबसे खराब स्कोर को कुल अंकों में से घटाकर नेट स्कोर निकाला जाता है । सबसे कम नेट स्कोर वाला विजयी रहता है ।
यह भी पढ़ें : Asian Games 2023: महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में भारत को मिला गोल्ड
विष्णु का कुल स्कोर 48 था और उसकी सबसे खराब रेस आठवीं थी जब वह रिटायर हो गया था । उसके स्कोर से 14 अंक घटाये गए ।