भारत ने एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए तीसरा गोल्ड जीत लिया है। यह गोल्ड घुड़सवारी के ड्रेसाज इवेंट में अनुष अग्रवाल, हृदय विपुल चेड़ा और दिव्यकीर्ति सिंह ने जीता। इस दौरान टीम ने 209.205 अंक जीते। दिलचस्प बात ये है कि घुड़सवारी में भारत ने 41 साल बाद गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
इसके साथ ही भारत के एशियन गेम्स 2023 में मेडल की कुल संख्या 12 हो गई है। भारतीय दल ने अब तक 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज जीते हैं। मेडल टेबल में भारतीय टीम हॉन्ग कॉन्ग के बाद छठे पायदान पर है। चीन 45 गोल्ड, 23 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज (कुल 78 मेडल) के साथ तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। दूसरे नंबर पर साउथ कोरिया 41 मेडल के साथ है।
भारत के लिए दिन की शुरुआत नेहा ठाकुर ने सिल्वर मेडल के साथ की। उन्होंने नौकायन में यह मेडल जीता। तीसरा दिन भारत के लिए अब तक मिला-जुला रहा है। भारत शूटिंग और फेंसिंग दोनों में मेडल जीतने से चूक गया।
दिव्यांश सिंह पंवार और रमिता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया से (18-20) से हार गए, जबकि स्टार फ़ेंसर भवानी देवी को महिला सेबर क्वार्टर फाइनल में चीन की शाओ युकी से 7-15 से हार का सामना करना पड़ा।
3rd ? Gold Medal For Team Bharat ??
? Equestrian : ?? Team of Anush Agrwalla , Hriday Vipul Chheda , Divyakriti Singh , Sudipti Hajela Wins ? Gold medal in Team Dressage Event with Score of 209.205 .
➡️ 14th?Medal For Team Bharat ?? .#Equestrian | #AsianGames2023 pic.twitter.com/zxXJicFdiM
— Asian Games – Team Bharat ?? (@YTStatslive) September 26, 2023
हालांकि, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सिंगापुर पर 16-1 की शानदार जीत के साथ अपना जीत का सिलसिला जारी रखा। अन्य इवेंट में, भारत ने महिला स्क्वैश टीम इवेंट में पाकिस्तान को हरा दिया, जबकि 4×100 मीटर मेडले टीम ने भी तैराकी में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया, जिससे इस इवेंट में बेस्ट टाइमिंग का एक नया भारतीय रिकॉर्ड बना।
बाद में, सचिन सिवाच ने भी विजयी शुरुआत करते हुए इंडोनेशिया के असीर उदीन को बड़े अंतर से हराकर राउंड-16 में प्रवेश किया। हांग्जो एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 12 पदक (दो स्वर्ण, चार रजत और छह कांस्य) जीते हैं।