facebookmetapixel
सरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ासरकार GST 3.0 के तहत रिफंड प्रक्रिया को स्वचालित करने की तैयारी कर रही, पारदर्शिता बढ़ाने पर जोरभारत प्रतिस्पर्धा आयोग ने AI में स्व-ऑडिट की वकालत की, कहा: इससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ेगा

Asian Games 2023: भारत ने जीता दूसरा गोल्ड, महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराया

श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले को भारतीय महिला टीम ने 19 रन से जीत लिया और गोल्ड अपने नाम कर लिया।

Last Updated- September 25, 2023 | 3:06 PM IST
India Team

Asian Games 2023 में सोमवार का दिन भारत के लिए सौगात लेकर आया है। सुबह शूटिंग में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम ने दोपहर में क्रिकेट में गोल्ड जीत लिया। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले को भारतीय महिला टीम ने 19 रन से जीत लिया और गोल्ड अपने नाम कर लिया। अब भारत 2 गोल्ड, 3 सिल्वर, और 6 ब्रॉन्ज के साथ मेडल लिस्ट में कुल 11 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। पहले नंबर पर चीन कुल 45 पदकों के साथ है।

भारतीय टीम ने किया कमाल

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन ही बना सकी।

कठिन विकेट पर मंधाना और रॉड्रिग्स का कमाल

बल्लेबाजी के लिए कठिन विकेट पर भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मंधाना और जेमिमा रॉड्रिग्स ने क्रमशः 46 और 42 रन की पारी खेली। उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज कोई खास नहीं कर सका। यहां तक कि कोई और दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। बहरहाल, भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 116 रन का स्कोर खड़ा किया और श्रीलंका को 117 रन का लक्ष्य दिया। श्रीलंका की तरफ से प्रबोधिनी, सुगंधिका और रनवीरा ने 2-2 विकेट झटके।

श्रीलंकाई बैटिंग भारतीय गेंदबाजों के सामने दिखी बेबस

जवाब में लक्ष्य की पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम ने 14 रन पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए और उसके बाद वे उबर नहीं पाए। उनकी तरफ से हसिनी परेरा ने 25, डी सिल्वा वे 23 और रानासिंघे ने 19 रन बनाए। आखिरकार, पूरी श्रीलंकाई पारी 20 ओवर में 8 विकेट पर 97 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से तितस साधू ने सबसे ज्यादा 6 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं गायकवाड़ ने 2 विकेट लिए।

First Published - September 25, 2023 | 2:59 PM IST

संबंधित पोस्ट