facebookmetapixel
महाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए ₹31,628 करोड़ के मुआवजा पैकेज की घोषणा कीUPI: अब चेहरे की मुस्कान, अंगूठे के स्पर्श से भी होगा पेमेंटपीएम मोदी ने पुतिन को जन्मदिन की बधाई दी, भारत में उनका स्वागत करने के लिए उत्सुकGST 3.0 में रिफंड होंगे ऑटोमेट! इनकम टैक्स की तरह सरकार लाएगी सिस्टमCabinet Decisions: पीएम गति शक्ति के तहत ₹24,634 करोड़ के 4 ‘मल्टी-ट्रैकिंग’ रेलवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरीNifty-50 ट्रैक करने वाले ये 3 इंडेक्स फंड बने शेयरखान की पसंद, 3 साल में दिया 13% रिटर्नSIP Calculation Explained: ₹2000 की SIP से बनाएं ₹18 लाख!जॉन क्लार्क, माइकल डेवोरेट और जॉन मार्टिनिस ने जीता 2025 का फिजिक्स नोबेल पुरस्कारइन 7 मिडकैप फंड को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिक, 5 साल में ₹1 लाख के बना दिये ₹4 लाखइजराइल-हमास संघर्ष के दो साल: गाजा खंडहर, शांति अब भी दूर

Asian Games 2023: नीरज चोपड़ा की अगुवाई में भारत को एथलेटिक्स में रिकॉर्ड पदकों की उम्मीद

चोपड़ा के अलावा शॉटपुट खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर, 3000 मीटर स्टीपलचेस खिलाड़ी अविनाश साबले, महिला और पुरूष चार गुणा 400 मीटर रिले टीमें पदक की प्रबल दावेदार हैं।

Last Updated- September 28, 2023 | 2:45 PM IST
Neeraj Chopra

ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की अगुवाई में भारतीय एथलेटिक्स दल Asian Games 2023 में शुक्रवार से शुरू हो रही ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में उतरेगा तो लक्ष्य अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का रहेगा। चोपड़ा 65 सदस्यीय भारतीय दल की अगुवाई करेंगे जिससे भारतीय एथलेटिक्स महासंघ को कम से कम 25 पदक की उम्मीद है।

भारतीय दल में मूल रूप से 68 एथलीट थे लेकिन तीन चोटों के कारण नहीं आ सके। भारत ने 2018 जकार्ता खेलों में 70 में से एथलेटिक्स में 20 पदक (आठ स्वर्ण, नौ रजत और तीन कांस्य) जीते थे।

चोपड़ा के अलावा शॉटपुट खिलाड़ी तेजिंदर पाल सिंह तूर, 3000 मीटर स्टीपलचेस खिलाड़ी अविनाश साबले, महिला और पुरूष चार गुणा 400 मीटर रिले टीमें पदक की प्रबल दावेदार हैं । तूर और पुरूषों की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम के नाम एशियाई रिकॉर्ड है । हाल ही में विश्व चैम्पियन बने चोपड़ा ने 2018 में भी स्वर्ण पदक जीता था।

Also Read: Asian Game 2023: भारतीय पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम को मिला गोल्ड, इंडिविजुअल फाइनल में चूके सरबजोत

विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी होंगे । विश्व चैम्पियनशिप में पांचवें स्थान पर रहे किशोर जेना भी भालाफेंक में पदक के दावेदार हैं । तूर ने 2018 में भी स्वर्ण पदक जीता था। वह व्यक्तिगत वर्ग में एशियाई रिकॉर्डधारी एकमात्र खिलाड़ी हैं लेकिन पिछले कुछ साल में चोटों से जूझते रहे हैं। साबले भी पदक के प्रबल दावेदार हैं जिन्होंने इस सत्र में आठ मिनट 11 . 63 सेकंड का समय निकाला।

पुरुषों की लंबी कूद में मुरली श्रीशंकर विश्व चैम्पियनशिप के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाना चाहेंगे । पुरूषों की त्रिकूद में प्रवीण चित्रावेल एशियाई खिलाड़ियों में शीर्ष पर और दुनिया में छठे स्थान पर हैं। पिछले तीन टूर्नामेंटों में वह हालांकि 17 मीटर का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं। वहीं 1500 मीटर के एशियाई चैम्पियन अजय कुमार सरोज ने विश्व चैम्पियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकाला। महिलाओं में 100 मीटर बाधा दौड़ में ज्योति याराजी पदक की दावेदार है।

Also Read: Asian Games 2023: भारत के विष्णु सरवनन को पाल नौकायन में मिला ब्रॉन्ज मेडल

देश की पहली एशियाई चैम्पियन याराजी ने जुलाई में 13 . 09 सेकंड का समय निकालकर एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीता था। महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में विथ्या रामराज भी दावेदार हैं।

इनके अलावा शैली सिंह (लंबी कूद), पारूल चौधरी (3000 मीटर स्टीपलवेस) , हेप्टाथलीट स्वप्ना बर्मन और महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम पर भी नजरें रहेंगी। भारतीय अभियान की शुरूआत पैदल चाल में संदीप कुमार और विकास सिंह करेंगे लेकिन वे पदक के दावेदारों में नहीं है। महिला वर्ग में प्रियंका गोस्वामी पदक जीत सकती है।

Also Read: India vs Singapore Women’s Hockey: भारतीय महिला हॉकी टीम की शानदार जीत के साथ शुरूआत

First Published - September 28, 2023 | 2:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट