उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस वर्ष जनवरी से अभी तक 348 किलोग्राम हेराईन जब्त किया गया है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 278 किलोग्राम हेरोईन जब्त की गई थी ।
महानिदेशक ने कहा कि जनवरी 2013 से अभी तक 2.05 लाख किलोग्राम अफीम जब्त किया गया जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 1.5 लाख किलोग्राम अफीम जब्त किया गया था ।
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान के लिए पड़ोसी राज्यों हरियाणा और राजस्थान की पुलिस से मदद मांगी थी ।
सैनी ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब को एक वर्ष के भीतर मादक पदार्थ मुक्त राज्य बनाने को प्रतिबद्ध है ।