पेशावर...इस्लामाबाद, 1 नवंबर :भाषा: पाकिस्तान के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान प्रांत में अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तानी तालिबान सरगना हकीमुल्ला महसूद सहित छह आतंकवादी मारे गए हैं ।
मारे गए लोगों में महसूद, उसका रिश्तेदार तारिक महसूद और चालक अब्दुल्ला महसूद शामिल हैं। सीआईए द्वारा परिचालित खुफिया विमान के जरिए उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी दांडी दारपाखेल इलाके में हमला किया गया।
डॉन ने खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के ड्रोन विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के दांडी दारपाखेल में एक परिसर को निशाना बनाया जिसमें महसूद सहित छह लोग मारे गए
खबर में कहा गया है कि परिसर परी तरह नष्ट हो गया है । उस पर दो मिसाइलें दागी गई थीं । हमले के वक्त पाकिस्तानी तालिबान की महत्वपूर्ण बैठक चल रही थी ।
सूत्रों ने बताया कि हमले में तालिबान के अन्य प्रमुख कमांडर अब्दुल्ला और महसूद का अंगरक्षक तारिक महसूद भी मारे गए हैं ।
महसूद के मारे जाने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है । यदि इसकी पुष्टि होती है तो यह तालिबान के लिए बड़ा झटका होगा ।