पटनायक ने पैकेज की घोषणा करते हुए कहा, हम आशा करते हैं कि विशेष पैकेज आपदा से प्रभावित किसानों और अन्य लोगों की पीड़ा को कम करेगा।
निर्णय के अनुसार आपदा प्रभावित क्षेत्र में एक किसान को कम से कम दो हजार रूपये का मुआवजा जबकि एक दुधारू गाय का भंैस के नुकसान के लिए साढ़ सोलह हजार रूपये दिये जाएंगे।
सरकार की विग्यप्ति में कहा गया है कि नाव गंवाने वाले मछुआरों को तीन हजार रूपये और 10वीं तक के छात्रों को दो सेट यूनीफॉर्म और पाठ्यपुस्तकें देने के साथ ही उनका शिक्षण और परीक्षा फीस भी माफ की जाएगी।
राज्य सरकार ने वर्षा सिंचित क्षेत्रों के लिए प्रति हेेक्टेयर साढ़ चार हजार रूपये की कृषि इनपुट सब्सिडी और सिंचित क्षेत्रों के लिए प्रति हेक्टेयर नौ हजार रूपये सब्सिडी देने की घोषणा की है।