आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कल आहूत बंद के दौरान पुथीमारी में एक प्राथमिक विद्यालय को गारो नेशनल काउंसिल और दस गैर राभा संगठनों ने आग के हवाले कर दिया ।
उन्होंने कहा कि कासोमारी और तोरांगथाप में दो मिनी बस और एक कार में आग लगा दी गई ।
गारो और गैर राभा संगठन के लोग आगामी चुनावों के खिलाफ धारदार हथियारों और रॉड के साथ सड़कों पर निकले और मांग की कि गैर राभा गांवों को परिषद् से बाहर किया जाए ।
बंद का आह्वान कल सुबह पांच बजे से किया गया था जिससे जिले के गारो और गैर राभा इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा ।
परिषद् चुनावों की घोषणा 13 से 25 नवम्बर के बीच तीन चरणों में की गई थी ।