Stock Market today: गिफ्ट निफ्टी में तेजी के संकेत; ट्रंप बोले- भारत-अमेरिका में ट्रेड बातचीत जारीGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ाInfosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गतिStocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टी
अन्य समाचार बाराबती एकदिवसीय मैच का 20 करोड़ रूपये का बीमा
'

बाराबती एकदिवसीय मैच का 20 करोड़ रूपये का बीमा

PTI

- October,09 2013 8:13 PM IST

ओडि़शा क्रिकेट संघ :ओसीए: ने ओरिएंटल इंश्योरंेस कंपनी के साथ इस सिलसिले में करार किया है। ओसीए सचिव आशीर्वाद बेहड़ा ने आज यहां इसकी जानकारी दी।

बेहड़ा ने साथ ही बताया कि मैच के टिकट कल से आनलाइन उपलब्ध रहेंगे।

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान बेहड़ा ने बताया कि दर्शकों के लिए मौजूदा 32990 टिकटों में से केवल 10 प्रतिशत ही आन लाइन बेचे जाएंगे और प्रत्येक व्यक्ति डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.टिकटजिनी.इन पर जाकर केवल दो टिकट खरीद सकता है।

बेहड़ा ने बताया कि आन लाइन बिक्री के लिए रखे गए टिकट अगर नहीं बिकते हैं तो उन्हें सार्वजनिक काउंटर पर बेचा जाएगा।

स्टेडियम की क्षमता 45000 है और इस बार 44455 टिकट छापे गए हैं जिसमें से 12640 बीसीसीआई प्रायोजकों, सदस्यों, ओसीए की मान्यता प्राप्त इकाइयों और ओडि़शा ओलंपिक संघ के लिए आरक्षित हैं।

संबंधित पोस्ट