बैठक के बाद जारी एक बयान में कहा गया है, हमारा मानना है कि कश्मीर मुद्दे के लिए कोई सुरक्षा हल नहीं है। भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को सभी लंबित मुद्दों का स्वीकार्य हल निकालने के लिए शासन कला दिखाने की जरूरत है।
इसमें कहा गया है, भारत और पाकिस्तान मौजूदा शत्रुता के माहौल को कायम नहीं रख सकते और इसके लिए वैकल्पिक समाधान पर गौर किए जाने की जरूरत है।
बयान में कहा गया है, यह हमारा दृढ़ता के साथ मानना है कि सिर्फ एक सतत और सार्थक वार्ता दोनों देशों को उस लक्ष्य की ओर ले जा सकती है।
इसमें कहा गया है कि जम्मू कश्मीर मंे लोगांे के समक्ष कई समस्याएं हैं। और इसके कंेद्र में राजनीतिक अनिश्चितता है। इन सभी बातों का अशांति के इन सभी वर्षों में रोजमर्रा के जीवन में सभी अहम क्षेत्रांे में एक बड़ा प्रभाव रहा है।
जारी भाषा