प्रभु श्रवण को आखिरी बार 13 मई को न्यू साउथ वेल्स के चरलकोटे पास गांव में देखा गया था।
श्रवण :25: की बहन मंदीप ने फेयरफैक्स मीडिया को बताया कि ढूंढने के अभियान में जुटे लोगों से बातचीत के बाद इनामी राशि के ऐलान को वापस ले लिया गया।
उन्होंने कहा, तलाशी अभियान में जुटे लोगों ने संकेत दिया है कि वे पुरस्कार में दिलचस्पी नहीं रखते।
मंदीप ने कहा कि उनका परिवार अब तक श्रवण की तलाश में हजारों डॉलर की राशि खर्च कर चुका है।
भाषा
हक मीना वि37
09241806 दि
नननन