घोष का नाम सारदा चिटफंड घोटाले में भी आया था।
घोष ने कुछ महीने पहले कहा था कि अगर चिटफंड घोटाले में उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो वह राज्यसभा से इस्तीफा देने को तैयार हैं।
पार्टी अध्यक्ष बनर्जी को लिखे छह पन्नों के पत्र में घोष ने इससे पहले कहा था, मैं किसी जांच का सामना करने और सहयोग करने को तैयार हूं।
उन्होंने सारदा घोटाले की सीबीआई जांच की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इससे कथित तौर पर जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाना चाहिए।
घोष ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, चूंकि आरोप मेरे खिलाफ लगाए गए हैं, इसलिए मैं सारदा घोटाले की सीबीआई जांच चाहता हूं। इसमें जिन लोगों का नाम सामने आया है और सारदा समूह के सीएमडी सुदीप्त सेन से जो भी जुड़े हुए हैं उनसे सीबीआई को पूछताछ करनी चाहिए।