Top-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिर्टनभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा
अन्य समाचार तापस पाल ने भी शताब्दी की सुर में सुर मिलाते हुए शिखा की प्रशंसा की।
'

तापस पाल ने भी शताब्दी की सुर में सुर मिलाते हुए शिखा की प्रशंसा की।

PTI

- September,20 2013 10:13 PM IST

घोष का नाम सारदा चिटफंड घोटाले में भी आया था।

घोष ने कुछ महीने पहले कहा था कि अगर चिटफंड घोटाले में उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो वह राज्यसभा से इस्तीफा देने को तैयार हैं।

पार्टी अध्यक्ष बनर्जी को लिखे छह पन्नों के पत्र में घोष ने इससे पहले कहा था, मैं किसी जांच का सामना करने और सहयोग करने को तैयार हूं।

उन्होंने सारदा घोटाले की सीबीआई जांच की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इससे कथित तौर पर जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जाना चाहिए।

घोष ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, चूंकि आरोप मेरे खिलाफ लगाए गए हैं, इसलिए मैं सारदा घोटाले की सीबीआई जांच चाहता हूं। इसमें जिन लोगों का नाम सामने आया है और सारदा समूह के सीएमडी सुदीप्त सेन से जो भी जुड़े हुए हैं उनसे सीबीआई को पूछताछ करनी चाहिए।

संबंधित पोस्ट