कांगे्रस अभियान समिति के प्रभारी धर्मवीर गोयत ने कहा, रैली पूर्व सैन्यकर्मियों के नाम पर आयोजित की गयी थी लेकिन यह दरअसल भाजपा कार्यकर्ताओं की रैली थी। केवल कुछ पूर्व सैन्य अधिकारी मौजूद थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी की कथनी और करनी में भारी अंतर है। उन्होंने कहा कि भले ही मोदी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बंसीलाल की सराहना की लेकिन मोदी ने ही भाजपा के राज्य मामलों के प्रभारी के रूप में 1999 में बंसीलाल के पतन की योजना को अंजाम दिया था।