जिले के कुछ हिस्सों में भड़की हिंसा में आईबीएन7 के संवाददाता राजेश वर्मा और पुलिस के लिए काम कर रहे एक फोटोग्राफर इसरार की मृत्यु हो गयी।
27 अगस्त को कावल में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर के बाद मामूली विवाद ने उग्र हिंसा का रूप ले लिया था और तीन लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद से तनाव पसरा हुआ है।
आज हिंसा उस समय भड़की जब कावल की घटना के सिलसिले में दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग करते हुए नगलाबढोद गांव में एक बैठक निषेधाग्या का उल्लंघन करते हुए हो रही थी। कावल की घटना की जांच का जिम्मा विशेष कार्य बल :एसटीएफ: को दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि सभा से लौट रहे लोगों के एक समूह ने साकेडा गांव में एक फोटोग्राफर को पीट-पीट कर मार दिया।