राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज यहां पांच महिलाओं को सहायता राशि के चेक प्रदान कर मुख्यमंत्री शहरी बीपीएल आवास योजना का शुभारम्भ किया।
उन्होंने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाएं नैनू देवी, शारदा देवी, सीता देवी, आर्या देवी तथा गोमती देवी को मुख्यमंत्री शहरी बी.पी.एल. आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए सहायता राशि के चेक प्रदान किए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में गरीबजन को अपने घर को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री शहरी बी.पी.एल. आवास योजना के तहत पांच लाख बीपीएल परिवारों को आवास उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें प्रतिवर्ष एक लाख गरीबी की सीमा रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि इसमें पचास हजार रूपये आवास निर्माण के लिये तथा पांच हजार रूपये की राशि शौचालय निर्माण के वास्ते उपलब्ध करवायी जाएगी।