चालू सत्र में अधिक उत्पादन की उम्मीद और खेती के अधिक रकबे के कारण कीमतें प्रभावित हुई।
एनसीडीईएक्स में चना के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 17 रुपये अथवा 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,424 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 74,280 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार चना के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 15 रुपये अथवा 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,474 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 24,240 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बाद सटोरियों की मुनाफावसूली से वायदा कारोबार में चना कीमतों में गिरावट आई।
उन्होंने कहा कि नये सत्र की फसल की आपूर्ति बढ़ने और उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद के कारण बाजार धारणा प्रभावित हुई।