आज ओडि़शा विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रसन्न आचार्य ने कहा, 20,000 किसानों को मुफ्त में मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के लिए 2 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इससे किसान डिजिटल मंडी स्कीम के तहत बाजार से जुड़ी सूचना प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने कहा, सरकार ने 1,000 रुपये प्रति हैंडसेट की लागत वाला मोबाइल फोन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव किया है।
आचार्य ने किसानों के लिए स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने के लिए 100 करोड़ रुपये की नयी बीजू कृषक कल्याण योजना की भी घोषणा की। यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की तर्ज पर है जिसमें डेयरी और मछली पालन सहित सभी किसानों को अस्पताल में भर्ती होने पर उनकी ज्यादातर बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
भाषा