दिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी कीशेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदाशेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंदशेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षकशेयर खरीद का मौका- 2: JSW Energy में क्यों बन रही हैं BUY की संभावनाएंशेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्पशेयर खरीद का मौका- 6: अच्छे वैल्यूएशन पर है TCS, खरीद कर रख लेंशेयर खरीद का मौका- 7: करेक्शन के बाद निवेशकों के लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस अच्छा विकल्पशेयर खरीद का मौका- 8: टाटा एलेक्सी दिखा सकता है तेजी, निवेशक कर सकते हैं खरीदारीशेयर खरीद का मौका- 9: लंबी अव​धि के निवेशक REC में बना सकते हैं मुनाफा
अन्य समाचार उच्च न्यायालय ने एनआरएचएम आरोपी की याचिका खारिज की
'

उच्च न्यायालय ने एनआरएचएम आरोपी की याचिका खारिज की

PTI

- February,19 2013 10:23 PM IST

इन लोगों ने इस सिलसिले मंे अपने खिलाफ सीबीआई द्वारा दाखिल किये गए आरोपपत्र को चुनौती दी थी।

न्यायमूर्ति सुनील हली ने याचिकाआंे को खारिज करते हुए कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि आरोपपत्र में जिक्र किये गए साक्ष्य संग्येय अपराध का खुलासा नहीं करते हैं और मैं अर्जी देने वाले आरोपियांे के खिलाफ लंबित कार्यवाही रद्द करने के लिए इस स्तर पर हस्तक्षेप करने की कोई वजह नहीं पाता।

उत्तर प्रदेश की पिछली मायावती नीत सरकार मंे कैबिनेट मंत्री रहे कुशवाहा और तत्कालीन प्रधान सचिव :मेडिकल एवं स्वास्थ्य: शुक्ला के अलावा अदालत का रूख करने वालों मंे उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक देवेन्द्र मोहन :अब सेवानिवृत: और तत्कालीन पावर कॉरपोरेशन के तत्कालीन महा प्रबंधक रविंद्र राय शामिल हैं। अदालत ने इस मामले के शीघ्रता से निपटाये जाने की जरूरत का भी जिक्र किया।

अदालत ने मुख्य सचिव को बड़े पैमाने पर सरकारी कोष की अनियमितता वाले मामलांे पर फैसले के लिए विशेष अदालतों का गठन करने पर विचार करने का निर्देश जारी किया।

संबंधित पोस्ट