Infosys बायबैक के असर से IT शेयरों में बड़ी तेजी, निफ्टी IT 2.8% उछलाBreakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गतिStocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेश
अन्य समाचार आयात शुल्क बढ़ने के बाद दिल्ली मंे सोना 315 रुपये उछला
'

आयात शुल्क बढ़ने के बाद दिल्ली मंे सोना 315 रुपये उछला

PTI

- January,21 2013 7:43 PM IST

इससे पहले दोपहर के कारोबार मंे सोना 30,935 रुपये प्रति दस ग्राम पर बोला गया।

सर्राफा कारोबारियांे ने कहा कि सरकार द्वारा आयात शुल्क बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद सोने की कीमतांे मंे उछाल आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष एस के जैन ने कहा कि आयात शुल्क बढ़ने के बाद सोने के दाम 300 रुपये प्रति दस ग्राम चढ़ गए।

सोना 99.9 और 99.5 :शुद्ध: के दाम बढ़कर क्रमश: 31,250 रुपये और 31,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। शनिवार को यह क्रमश: 30,910 और 30,710 रुपये प्रति दस ग्राम थे।

जैन ने कहा कि कीमतांे मंे अचानक आए उछाल से हालांकि सोने की बिक्री प्रभावित नहीं हुई है।

सरकार ने सोने के साथ साथ प्लेटिनम के आयात पर भी शुल्क चार से बढ़ाकर छह प्रतिशत कर दिया है। सरकार का मकसद कीमती धातुओं के आयात पर अंकुश लगाना है, ताकि बढ़ते चालू खाते के घाटे पर कुछ हद तक रोक लगाई जा सके।

भाषा अजय

संबंधित पोस्ट