इससे पहले दोपहर के कारोबार मंे सोना 30,935 रुपये प्रति दस ग्राम पर बोला गया।
सर्राफा कारोबारियांे ने कहा कि सरकार द्वारा आयात शुल्क बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद सोने की कीमतांे मंे उछाल आ गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष एस के जैन ने कहा कि आयात शुल्क बढ़ने के बाद सोने के दाम 300 रुपये प्रति दस ग्राम चढ़ गए।
सोना 99.9 और 99.5 :शुद्ध: के दाम बढ़कर क्रमश: 31,250 रुपये और 31,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। शनिवार को यह क्रमश: 30,910 और 30,710 रुपये प्रति दस ग्राम थे।
जैन ने कहा कि कीमतांे मंे अचानक आए उछाल से हालांकि सोने की बिक्री प्रभावित नहीं हुई है।
सरकार ने सोने के साथ साथ प्लेटिनम के आयात पर भी शुल्क चार से बढ़ाकर छह प्रतिशत कर दिया है। सरकार का मकसद कीमती धातुओं के आयात पर अंकुश लगाना है, ताकि बढ़ते चालू खाते के घाटे पर कुछ हद तक रोक लगाई जा सके।
भाषा अजय