राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई युवाओं को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाया गया । यहां उनमें से कई की मौत हो गई । उन सभी में ज्यादा मात्रा में मादक पदार्थ लेने के लक्षण नजर आ रहे थे ।
अधिकारियों ने आज बताया कि कुछ लोगों को उचित उपचार समय पर मिलने के कारण उनकी स्थिति सुधर रही है । लेकिन कुछ लोगों का सही समय पर इलाज नहीं होने के कारण उनकी मौत हो गई ।
एजल के सदर अस्पताल के अपातकाल विभाग के चिकित्सा अधिकारी जेरेमी पाचुआउ ने कहा कि ज्यादातर मामलों में लोगों ने अंगूर से बनी शराब को कफ-सीरप के साथ मिलकर पीया था । इन दोनों को मिलाने पर खतरनाक रसायनिक प्रतिक्रिया हो सकती है ।
भाषा