आज सुबह तापमान बढ़ने से लोगों ने राहत महसूस की ।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के कृषि वैग्यानिक डॉ अनिरूद्ध दुबे ने बताया कि आज तड़के तीन बजे शहर का तापमान 4.8 डिग्री था जबकि कल दिन का अधिकतम तापमान 20.4 था । उन्होंने बताया कि आठ जनवरी की रात शहर में तापमान शून्य से नीचे चला गया था ।
उन्होंने बताया कि अगले चौबीस घंटे सर्दी में कोई खास बदलाव नही होगा और तापमान थोड़ा बहुत बढ़ सकता है । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में धूप निकलने से दिन का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है, लेकिन रातें ठंडी ही रहेंगी ।