न्यूयार्क पोस्ट ऑनलाइन की खबर के अनुसार, पाम बीच मॉडर्न ऑक्शंस नाम की नीलामी कंपनी, फ्लोरिडा में क्लब के दिवंगत मालिक स्टीव रूबेल के संग्रह से निकाली गयी इन तस्वीरों की इस माह के आखिर में नीलामी करेगी।
वर्ष 1970 के दशक मैं यह क्लब सेलिब्रिटीज के बीच बहुत लोकप्रिय था। इस नीलामी में फारा फोसेट एवं बियांसा जैगर जैसे फिल्मी कलाकारों की तस्वीरें भी शामिल होंगी।