दिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी कीशेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदाशेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंदशेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षकशेयर खरीद का मौका- 2: JSW Energy में क्यों बन रही हैं BUY की संभावनाएंशेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्पशेयर खरीद का मौका- 6: अच्छे वैल्यूएशन पर है TCS, खरीद कर रख लेंशेयर खरीद का मौका- 7: करेक्शन के बाद निवेशकों के लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस अच्छा विकल्पशेयर खरीद का मौका- 8: टाटा एलेक्सी दिखा सकता है तेजी, निवेशक कर सकते हैं खरीदारीशेयर खरीद का मौका- 9: लंबी अव​धि के निवेशक REC में बना सकते हैं मुनाफा
अन्य समाचार दलित बंधुआ मजदूर मालिक के चंगुल से निकल भागे, कार्रवाई की मांग
'

दलित बंधुआ मजदूर मालिक के चंगुल से निकल भागे, कार्रवाई की मांग

PTI

- December,22 2012 12:03 PM IST

जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि सभी पीडि़त मजदूर तंजावुर जिले के तीन परिवारों से संबंधित थे। वह कल रात अंथिवुर स्थित ईंट भट्ठा से भाग निकले।

उन्होंने बताया कि चार महिलाओं समेत सभी मजूदरों ने दलित आधारित पार्टी विदुथालाई चिरूथागल कातची के स्थानीय कार्यकर्ताओं की मदद से जिला के राजस्व अधिकारी एस गनेश से मुलाकात की और ईंट भट्ठा मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि मालिक पलानीसामी उनसे जबरन ईंट भट्ठा में कई घंटे तक काम करवाता है।

उन्होंने बताया कि काम के बदले में उन्हें थोड़ा सा खाना और एक झुग्गी दी गयी है। इसके अलावा मालिक ने उनके बच्चों को स्कूल भेजने से भी मना कर दिया है। उन्होंने मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

जिला राजस्व अधिकारी ने संभागीय राजस्व अधिकारी गोबिचेत्तीपलयम को जांच करके विस्तृत जानकारी एकत्रित करने की आदेश दिये हैं।

संबंधित पोस्ट