जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि सभी पीडि़त मजदूर तंजावुर जिले के तीन परिवारों से संबंधित थे। वह कल रात अंथिवुर स्थित ईंट भट्ठा से भाग निकले।
उन्होंने बताया कि चार महिलाओं समेत सभी मजूदरों ने दलित आधारित पार्टी विदुथालाई चिरूथागल कातची के स्थानीय कार्यकर्ताओं की मदद से जिला के राजस्व अधिकारी एस गनेश से मुलाकात की और ईंट भट्ठा मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि मालिक पलानीसामी उनसे जबरन ईंट भट्ठा में कई घंटे तक काम करवाता है।
उन्होंने बताया कि काम के बदले में उन्हें थोड़ा सा खाना और एक झुग्गी दी गयी है। इसके अलावा मालिक ने उनके बच्चों को स्कूल भेजने से भी मना कर दिया है। उन्होंने मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
जिला राजस्व अधिकारी ने संभागीय राजस्व अधिकारी गोबिचेत्तीपलयम को जांच करके विस्तृत जानकारी एकत्रित करने की आदेश दिये हैं।