केंद्र ने पुणे मेट्रो और महाराष्ट्र-गुजरात में रेलवे विस्तार के लिए ₹12,638 करोड़ की परियोजनाएं मंजूर कींIMF का मध्यम अवधि के ऋण के लक्ष्यों की समीक्षा करने का सुझावराज्य अपनी जरूरत के मुताबिक बना सकेंगे नए लेबर कोड के नियम, समय-सीमा का पालन जरूरीराफेल का इंजन भारत में बनाने के लिए तैयार सैफ्रन, बड़े ऑर्डर पर होगी शुरुआतStock Market: दर कटौती की आस से उछला बाजार, सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी 26,200 के पारIMF ने रुपये की विनिमय दर व्यवस्था को फिर से ‘फ्लोटिंग’ कैटेगरी में रखारेयर अर्थ मैग्नेट के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा: सरकार ने ₹7,280 करोड़ की योजना को मंजूरी दीरिजर्व बैंक का महंगाई दर का पूर्वानुमान ‘निष्पक्ष’: डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ताGold Price: दो हफ्ते के हाई पर सोना, ट्रेडरों को दिसंबर में अमेरिका में ब्याज दर कटौती की 83% संभावनाअदाणी एंटरप्राइजेज के राइट्स एंटाइटेलमेंट में जोरदार ट्रेडिंग, 373 से 600 रुपये के दायरे में हुआ कारोबार
अन्य समाचार दलित बंधुआ मजदूर मालिक के चंगुल से निकल भागे, कार्रवाई की मांग
'

दलित बंधुआ मजदूर मालिक के चंगुल से निकल भागे, कार्रवाई की मांग

PTI

- December,22 2012 12:03 PM IST

जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि सभी पीडि़त मजदूर तंजावुर जिले के तीन परिवारों से संबंधित थे। वह कल रात अंथिवुर स्थित ईंट भट्ठा से भाग निकले।

उन्होंने बताया कि चार महिलाओं समेत सभी मजूदरों ने दलित आधारित पार्टी विदुथालाई चिरूथागल कातची के स्थानीय कार्यकर्ताओं की मदद से जिला के राजस्व अधिकारी एस गनेश से मुलाकात की और ईंट भट्ठा मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि मालिक पलानीसामी उनसे जबरन ईंट भट्ठा में कई घंटे तक काम करवाता है।

उन्होंने बताया कि काम के बदले में उन्हें थोड़ा सा खाना और एक झुग्गी दी गयी है। इसके अलावा मालिक ने उनके बच्चों को स्कूल भेजने से भी मना कर दिया है। उन्होंने मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

जिला राजस्व अधिकारी ने संभागीय राजस्व अधिकारी गोबिचेत्तीपलयम को जांच करके विस्तृत जानकारी एकत्रित करने की आदेश दिये हैं।

संबंधित पोस्ट