दिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को मिला तोहफा! सरकार ने DA में 3% बढ़ोतरी कीशेयर खरीद का मौका- 4: ACC पर दांव लगाना क्यों बन सकता है मुनाफे का सौदाशेयर खरीद का मौका- 3: थर्मैक्स में पैसा लगाना क्यों हो सकता है फायदेमंदशेयर खरीद का मौका- 1: मौजूदा लेवल पर Trent क्यों लग रहा है आकर्षकशेयर खरीद का मौका- 2: JSW Energy में क्यों बन रही हैं BUY की संभावनाएंशेयर खरीद का मौका- 5: कोलगेट-पामोलिव हो सकता है निवेश का दमदार विकल्पशेयर खरीद का मौका- 6: अच्छे वैल्यूएशन पर है TCS, खरीद कर रख लेंशेयर खरीद का मौका- 7: करेक्शन के बाद निवेशकों के लिए बजाज हाउसिंग फाइनेंस अच्छा विकल्पशेयर खरीद का मौका- 8: टाटा एलेक्सी दिखा सकता है तेजी, निवेशक कर सकते हैं खरीदारीशेयर खरीद का मौका- 9: लंबी अव​धि के निवेशक REC में बना सकते हैं मुनाफा
अन्य समाचार उमर ने जम्मू-कश्मीर के लिए रेल कोच कारखाने की मांग की
'

उमर ने जम्मू-कश्मीर के लिए रेल कोच कारखाने की मांग की

PTI

- November,27 2012 7:23 PM IST

उमर ने यहां एसोचैम की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, केंद्र को राज्य के लिए रेल कोच कारखाने की घोषणा करनी चाहिए। उसने पंजाब के लिए कुछ ऐसा ही किया था। इससे राज्य को औद्योगिक पिछड़ेपन और आर्थिक रूप से उबरने मंे मदद मिलेगी।

इसके साथ ही उमर ने सलाल, दुलहस्ती तथा उड़ी बिजली परियोजनाएं राज्य को स्थानांतरित किए जाने पर भी जोर दिया।

उमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की तुलना अन्य राज्यांे के साथ नहीं की जा सकती। जिस समय पूरा देश औद्योगिक नीति मंे उदारीकरण का लाभ उठा रहा था, उस समय जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से लड़ रहा था।

उन्हांेने कहा, हमारी अर्थव्यवस्था से नीचे की ओर डुबकी लगाई। राज्य की प्रगति रुक गई। हजारांे युवा बेरोजगार हो गए और उद्योगांे को झटका लगा।

उमर ने इसके साथ ही केंद्रीय सहायता के लिए जम्मू-कश्मीर की तुलना अन्य पहाड़ी राज्यांेे से किए जाने पर भी आपत्ति जताई।

संबंधित पोस्ट