केंद्र ने पुणे मेट्रो और महाराष्ट्र-गुजरात में रेलवे विस्तार के लिए ₹12,638 करोड़ की परियोजनाएं मंजूर कींIMF का मध्यम अवधि के ऋण के लक्ष्यों की समीक्षा करने का सुझावराज्य अपनी जरूरत के मुताबिक बना सकेंगे नए लेबर कोड के नियम, समय-सीमा का पालन जरूरीराफेल का इंजन भारत में बनाने के लिए तैयार सैफ्रन, बड़े ऑर्डर पर होगी शुरुआतStock Market: दर कटौती की आस से उछला बाजार, सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी 26,200 के पारIMF ने रुपये की विनिमय दर व्यवस्था को फिर से ‘फ्लोटिंग’ कैटेगरी में रखारेयर अर्थ मैग्नेट के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा: सरकार ने ₹7,280 करोड़ की योजना को मंजूरी दीरिजर्व बैंक का महंगाई दर का पूर्वानुमान ‘निष्पक्ष’: डिप्टी गवर्नर पूनम गुप्ताGold Price: दो हफ्ते के हाई पर सोना, ट्रेडरों को दिसंबर में अमेरिका में ब्याज दर कटौती की 83% संभावनाअदाणी एंटरप्राइजेज के राइट्स एंटाइटेलमेंट में जोरदार ट्रेडिंग, 373 से 600 रुपये के दायरे में हुआ कारोबार
अन्य समाचार उमर ने जम्मू-कश्मीर के लिए रेल कोच कारखाने की मांग की
'

उमर ने जम्मू-कश्मीर के लिए रेल कोच कारखाने की मांग की

PTI

- November,27 2012 7:23 PM IST

उमर ने यहां एसोचैम की संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, केंद्र को राज्य के लिए रेल कोच कारखाने की घोषणा करनी चाहिए। उसने पंजाब के लिए कुछ ऐसा ही किया था। इससे राज्य को औद्योगिक पिछड़ेपन और आर्थिक रूप से उबरने मंे मदद मिलेगी।

इसके साथ ही उमर ने सलाल, दुलहस्ती तथा उड़ी बिजली परियोजनाएं राज्य को स्थानांतरित किए जाने पर भी जोर दिया।

उमर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की तुलना अन्य राज्यांे के साथ नहीं की जा सकती। जिस समय पूरा देश औद्योगिक नीति मंे उदारीकरण का लाभ उठा रहा था, उस समय जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से लड़ रहा था।

उन्हांेने कहा, हमारी अर्थव्यवस्था से नीचे की ओर डुबकी लगाई। राज्य की प्रगति रुक गई। हजारांे युवा बेरोजगार हो गए और उद्योगांे को झटका लगा।

उमर ने इसके साथ ही केंद्रीय सहायता के लिए जम्मू-कश्मीर की तुलना अन्य पहाड़ी राज्यांेे से किए जाने पर भी आपत्ति जताई।

संबंधित पोस्ट