बंगाल ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और उसके गेंदबाजों ने टीम को अच्छी शुरूआत करायी। सरकार ने 57 रन देकर तीन जबकि अशोक डिंडा, शमी अहमद और इरेश सक्सेना ने एक एक विकेट हासिल किये।
गुजरात ने पहला विकेट 17 रन के स्कोर पर गंवा दिया था। नीरज पटेल :04: के आउट होने से टीम परेशानी में थी। लेकिन पार्थिव ने सलामी बल्लेबाज समित के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 95 रन की भागीदारी की।
समित ने 124 गेंद में नौ चौके जमाकर 67 जबकि पार्थिव ने 67 गेंद में 12 चौके की मदद से 61 रन बनाये।
स्टंप के समय मनप्रीत जुनेजा 41 और राकेश ध्रुव 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।