वापी में स्थित दमन-गंगा पुल पर तेज गति से आ रही एक ट्रेन ने आज दो युवकों को कुचल दिया।
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, वापी में दमन-गंगा पुल पर आज सुबह मुंबई-इंदौर एक्सप्रेस ने दो युवकों को कुचल दिया जबकि उन दोनों के साथ मौजूद तीन अन्य लोगों ने पुल से छलांग लगा दी और लापता हैं।
पुलिस ने कहा कि पांचों युवक पुल के रेल की पटरियों पर चल रह थे जब पीछे से ट्रेन आ गयी।
बाकी तीनों युवकों की तलाश की जा रही है।