अन्य समाचार कोकराझार और चिरांग के राहत शिविरों में 1540 लोगों ने ली शरण
'

कोकराझार और चिरांग के राहत शिविरों में 1540 लोगों ने ली शरण

PTI

- September,02 2012 7:33 PM IST

असम के कोकराझार, चिरांग, बोंगईगांव, धुबरी और बारपेटा जिलों में दो लाख 42 हजार लोग 218 राहत शिविरों में रह रहे हैं और 1540 नये लोगों ने हिंसा प्रभावित कोकराझार और चिरांग जिलों में शनिवार तक राहत शिविरों में शरण ली है ।

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि धुबरी मैं शनिवार से कोई भी राहत शिविर से न तो गया है और न ही आया है ।

उन्होंने बताया कि 1390 बोडो लोगों ने कोकरझार जिले मेें सालकती और डिब्रूगांव शिविरों में जबकि 150 मुस्लिम लोगों ने हमले के डर से बासुगांव :चिरांग: में राहत शिविर में शरण ली है ।

ऑल असम माइनोर्टी स्टूडेंट यूनियन द्वारा 28 अगस्त को बुलाये गये बंद के दौरान हुई हिंसा के बाद बारपेटा मंें तीन नया राहत शिविर खोला गया है जहां 831 लोग रह रहे हैं ।

कोकराझार में करीब 55665 लोग 50 शिविरों में रह रहे हैं जबकि 31818 लोग चिरांग के 24 शिविरों में रहे हैं ।

संबंधित पोस्ट