अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने देश के खुफिया प्रमुख , गृह और रक्षा मंत्री को हटाने के लिए कदम उठाया है ।
सरकारी अधिकारियों ने इस पहले कदम के बारे में बताया कि यह चुनावों और विदेशी बलों की वापसी से पहले राष्ट्रपति की शक्ति को मजबूत करने के लिये यह कदम कैबिनेट में फेरबदल के मकसद से उठाया गया है ।
अमेरिका और अन्य विदेशी बलों की वापसी शुरू होने से तालिबान की बढी गतिविधियों की पृष्ठभूमि में सेना और पुलिस बल तैयार करने की अपनी सरकार की कोशिशों के बीच राष्ट्रपति अपनी सुरक्षा टीम को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं ।
अफगान एनालिस्ट नेटवर्क के विशेषग्य मार्टिन वान बिजलर्ट ने कहा, चुनाव आने के साथ और परिवर्तन के साथ ... यह उनके टीम को फिर से मजबूत करने का वक्त है।
एपी