दुनिया के मशहूर समाचार प्रसारण नेटवर्क सीएनएन के प्रमुख जिम वाल्टन ने कहा कि वह इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि इस संस्थान को अब नए नजरिए वाले अगुवा की जरूरत है।
प्रसारण सेवा के प्रमुख के तौर पर अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में वाल्टन ने सीएनएन को एक फायदे वाला अंतरराष्ट्रीय समाचार संस्थान बना दिया, हालांकि हाल के कुछ वर्षों में इसकी रेटिंग में गिरावट आई।
अब सीएनएन अमेरिका में एमएसएनबीसी और फॉक्य न्यूज के बाद तीसरे स्थान पर चला गया है।