पिछले 24 घंटे के दौरान पीलीभीत जिले में बारिश तथा बाढ़जनित हादसों में तीन लोगों तथा सीतापुर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर तथा पूर्वी भागों में एक-दो जगहों पर बारिश हुई।
इस अवधि में बहेड़ी :बरेली: में 11 सेंटीमीटर, ललितपुर में 10, सहसवान :बदायूं: तथा ठाकुरद्वारा :सहारनपुर: में नौ-नौ और बदायूं में पांच सेंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी।
अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है।
इस बीच, केन्द्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक घाघरा, क्वानो, शारदा तथा राप्ती नदी का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान को पार कर गया है अथवा उसके नजदीक पहुंच गया है।
बारिश और बांधों से पानी छोड़ने जाने के कारण काफी पहले से रौद्र रूप अख्तियार किये घाघरा नदी का जलस्तर एल्गिनब्रिज :बाराबंकी: के साथ-साथ तुर्तीपार :बलिया: और अयोध्या में खतरे के निशान से उपर बना हुआ है।
क्वानो नदी मुखलिसपुर :संतकबीरनगर: में अब भी खतरे के निशान से उपर बह रही है, जबकि चंद्रदीपघाट :गोण्डा: में इसका जलस्तर लाल चिन के नजदीक दिखायी दे रहा है।
शारदा नदी का जलस्तर पलियाकलां :लखीमपुर खीरी: में लाल निशान से उपर बना हुआ है, जबकि शारदानगर में इसका जलस्तर खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है।
राप्ती नदी का जलस्तर बर्डघाट :गोरखपुर:, भिनगा :श्रावस्ती: बलरामपुर तथा बांसी :सिद्धार्थनगर: में खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है।
इसके अलावा गंगा नदी का जलस्तर फतेहगढ़, कानपुर और अनकिनघाट :कानपुर: में खतरे के निशान के आसपास पहुंच चुका है।