शिमला, 9 जुलाई :भाषा: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज मध्यम तीव्रता :रिपीट: तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए लेकिन जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
स्थानीय मौसम कार्यालय ने कहा कि भूकंप शाम सात बजकर 19 मिनट पर आया और उसका केंद्र जम्मू कश्मीर एवं हिमाचल की सीमा पर था। रिक्टर पैमाने पर उसकी तीव्रता पांच थी।
मौसम कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार भूकंप की वजह से अबतक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।