शहर के पार्क सर्कस इलाके में एक फास्ट फूड सेंटर में काम करने वाले मोहम्मद रफीक ने आरोप लगाया कि बीती रात वह काम के बाद घर लौट रहा था, तभी गुंडों ने उसे घेर लिया और उसका सामान तथा रूपये छीनने का प्रयास किया।
उसने निकल भागने की कोशिश के दौरान तीन लोगों के पास पहुंचा जिन्होंने खुद को पुलिस अधिकारी होने का दावा किया।
लेकिन इसी बीच गुंडे वहां पहुंच गए और उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि वह चोर है और उसे बुरी तरह पीटा गया।
जब रफीक ने उनसे पानी मांगा तो पुलिस अधिकारी होने का दावा करने वाले तीनों लोगों ने उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया।
नीम बेहोशी की हालत में रफीक को बाद में एक स्थानीय अदालत में भर्ती कराया गया। इस मामले में बेनियापुकुर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आज इस घटना को लेकर चुप्पी साधे रहे ।
संयुक्त आयुक्त : अपराध : पल्लब कांति घोष ने कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है । यदि कोई दोषी पाया जाता है तो कार्रवाई होगी।