Share Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओरट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचें
अन्य समाचार शेयर बिक्री पेशकश की घोषणा एक दिन पहले कर सकती हैं कंपनियां
'

शेयर बिक्री पेशकश की घोषणा एक दिन पहले कर सकती हैं कंपनियां

PTI

- May,30 2013 11:03 PM IST

अभी तक कंपनियों को सेबी के दिशानिर्देश का अनुपालन करने के लिए ओएफएस व्यवस्था के तहत शेयरों की बिक्री की घोषणा बिक्री तिथि से कम से कम एक कारोबारी दिवस पहले करनी होती थी। लेकिन अब कंपनियां कारोबारी दिवस नहीं होने की स्थिति में रविवार को भी बिक्री पेशकश की घोषणा कर सकती हैं।

सेबी ने एक सर्कुलर जारी कर कहा, विक्रेता शेयरों की बिक्री के इरादे की घोषणा, बिक्री की पेशकश :ओएफएस: के कम से कम एक दिन पहले करेंगी।

सेबी के न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता नियमों के मुताबिक, शेयर बाजार में सूचीबद्ध सभी निजी क्षेत्र की कंपनियों को कम से कम 25 प्रतिशत हिस्सेदारी आम जनता तथा सार्वजनिक करनी होगी। सेबी के इस नियम का प्रवर्तकों को 3 जून, 2013 तक अनुपालन करना है। इस लिहाज से कंपनियों के पास नियम का अनुपालन करने के लिये कुछ ही दिन बचे हैं और इस दौरान शनिवार और रविवार भी बीच में आ रहे हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के लिए न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता 10 प्रतिशत तय की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को इसके लिए अगस्त, 2013 तक की समय सीमा तय की गई है।

सेबी ने इन नियमों की घोषणा जून 2010 में की थी। सूचीबद्ध कंपनियों में आम जनता और दूसरे निवेशकों की कम से कम 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने का मकसद ऐसी कंपनियों में सार्वजनिक निवेश बढ़ाने और देश में इक्विटी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया।

भाषा

नननन

संबंधित पोस्ट