facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

जिंक ने नेक्सस वेंचर पार्टनर्स से जुटाए 2.55 करोड़ डॉलर

फंडिंग में कुओना कैपिटल, ईडीबीआई, ग्लोबल वेंचर्स और सैसन कैपिटल की भी भागीदारी रही। इससे जिंक को योजनाओं में नवीनता बढ़ाने और अपनी पेशकशों का विस्तार देने में मदद मिलेगी।

Last Updated- October 29, 2024 | 8:31 PM IST
फिनटेक नियो ने 4.76 करोड़ डॉलर जुटाए, संपत्ति और परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार में होगा विस्तार Neo Group raises $47.6 million led by MUFG Bank, Euclidean Capital

एड्यु-वेल्थ क्षेत्र की स्टार्टअप कंपनी जिंक ने नेक्सस वेंचर पार्टनर्स की अगुआई में सीड फंडिंग के दौर में 2.55 करोड़ डॉलर की रकम जुटाई है। इसमें कुओना कैपिटल, ईडीबीआई, ग्लोबल वेंचर्स और सैसन कैपिटल की भी भागीदारी रही।

इस फंडिंग से जिंक को योजनाओं में नवीनता बढ़ाने और अपनी पेशकशों का विस्तार देने में मदद मिलेगी। कंपनी ने कहा कि इस पूंजी का इस्तेमाल वैश्विक निवेश योजनाओं, एआई से संचालित विश्वविद्यालय परामर्श और सीमा पार भुगतान समाधानों के विकास में मदद के लिए भी किया जाएगा।

प्रशांत रंगनाथन द्वारा स्थापित जिंक का मुख्य मिशन परिवारों की मदद करना है। इसे वह एड्यु-वेल्थ कहती है। यह ऐसा वित्तीय आधार है जिसे विशेष रूप से विदेश में शिक्षा की बढ़ती लागत को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।

कंपनी ने जिंक ऑनर्स जैसी सेवाएं पेश की हैं। यह ऐसा संपूर्ण योजना समूह है, जो बच्चों की शिक्षा के लिए सभी तरह की सहायता देता है। इसी तरह ‘एडा’ एआई-संचालित शिक्षा-परामर्शदाता सेवा है जिसे भारत में युवा उम्मीदवारों को व्यापक सहायता और मार्गदर्शन के लिए डिजाइन किया गया है।

जिंक के संस्थापक और मुख्य कार्य अ​धिकारी प्रशांत रंगनाथन ने कहा, ‘आज के तेजी से बदलते वित्तीय परिदृश्य में पारंपरिक रूप से रुपया आधारित बचत से आगे बढ़ना और मुद्रा में उतार-चढ़ाव तथा महंगाई से बचाने वाली वैश्विक रणनीतियों को अपनाना महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा, ‘जिंक छात्रों को सही विश्वविद्यालयों से जोड़ने के संबंध में ही नहीं है ब​ल्कि यह व्यापक वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के संबंध में है, जो परिवारों को विभिन्न देशों में बचत करने, निवेश करने और समझदारी से योजना बनाने में सक्षम करता है।’

First Published - October 29, 2024 | 8:31 PM IST

संबंधित पोस्ट