देश की सबसे बड़ी बिजनेस-टु-बिजनेस (बी2बी) ई-कॉमर्स कंपनी उड़ान ने कहा कि उसने लाइटहाउस कैंटन, स्ट्राइड वेंचर्स, इनोवेन कैपिटल और ट्राइफेक्टा कैपिटल सहित शीर्ष स्तर के निवेशकों से ऋण फाइनैंसिंग का नया दौर पूरा कर लिया है। इस फंडों ने चालू वित्त वर्ष के दौरान उड़ान में मिलजुलकर करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। चूंकि यह ऋण फंडिंग है। इसलिए कंपनी के मूल्यांकन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
डेट फंडिंग का यह नया दौर उड़ान की 3.4 करोड़ डॉलर की सीरीज ई फाइनैंसिंग वाले दौर के बाद हुआ है जिसकी अगुआई एमऐंडजी पीएलसी ने की थी। इसमें मौजूदा इक्विटी निवेशकों लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और डीएसटी ग्लोबल ने भी भागीदारी की। डेटा प्लेटफॉर्म ट्रैक्सन के अनुसार उड़ान का मूल्यांकन 1.88 अरब डॉलर है।
इस नवीनतम डेट फंडिंग से उड़ान की बैलेंस शीट और मजबूत होगी। इससे निवेश करने और बाजार की बदलती गतिविधियों में ईबी2बी बाजार की अगुआई जारी रखने के लिए लचीलापन मिलेगा। इस पूंजी निवेश से उड़ान ‘माइक्रो-मार्केट रणनीति’ के जरिये भौगोलिक क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी बढ़ागी।
कंपनी ‘गो-टू-मार्केट’ (जीटीएम) क्षमताओं को बढ़ाते हुए परिचालन दुरुस्त करने के लिए इस रकम का उपयोग करेगी। यह आपूर्ति श्रृंखला प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और नए छोटे-आपूर्ति केंद्र (एमएफसी) खोलने में निवेश के लिए भी इसका उपयोग करेगी। यह ग्राहकों का सेवा वितरण अनुभव बढ़ाएगी। बाजार संचालित ये पहल उत्पादकता को बढ़ाते हुए और लागत कम करते हुए सभी कारोबारों में परिचालन दक्षता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगी।
उड़ान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (ग्रुप फाइनैंस) किरण ताडिमारी ने कहा, ‘डेट फंडिंग का यह नवीनतम दौर उड़ान के कारोबारी मॉडल में निवेशकों के विश्वास और भारतीय ईबी2बी बाजार द्वारा पेश की जाने वाली बड़ी संभावनाओं को दर्शाता है।’