बाई-नाउ-पे-लैटर (BNPL) स्टार्टअप सिम्पल (Simpl) ने बुधवार को अपने कई वर्टिकलों में 100 से ज्यादा कर्मियों की छंटनी की। इस छंटनी की गाज कुछ उच्च स्तर के कर्मचारियों पर भी गिरी है।
सूत्रों ने कहा कि सिम्पल में मुख्य कार्याधिकारी एवं सह-संस्थापक नित्या शर्मा द्वारा बुधवार को आयोजिक एक बैठक में इस छंटनी की घोषणा की गई।एक अधिकारी ने कहा, ‘जिन कर्मियों की छंटनी की गई है, उनमें से कुछ इस बैठक से पहले ही अपने स्लैक अकाउंट से लॉग आउट हो गए थे।’
नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को सेवरेंज पैकेज का वादा किया गया है, लेकिन इसकी मात्रा स्पष्ट नहीं है। इस छंटनी से पहले सिम्पल में करीब 650 कर्मचारी थे।
इस घटनाक्रम से अवगत एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि मार्च और अप्रैल के दौरान भी कुछ कर्मियों की छंटनी उनकी प्रदर्शन समीक्षा के बाद की गई थी।
उन्होंने कहा, ‘हम में से ज्यादातर लोग अपने पिछले साल के प्रदर्शन के लिए अप्रेजल की उम्मीद कर रहे थे। यह छंटनी अचानक की गई।’