facebookmetapixel
भारत में उत्पाद मानकों की जटिलता: बीआईएस मॉडल में बदलाव की जरूरतGST दरें कम होने से इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स में ग्राहकों की बढ़ी भीड़, बिक्री में तेज उछाल की उम्मीदनवरात्र की शुरुआत के साथ कार शोरूम में बढ़ी रौनक, फेस्टिव सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड संभवआईटी कंपनियां H-1B वीजा पर कम करेंगी निर्भरता, भारत में काम शिफ्ट करने की तैयारीH-1B वीजा फीस का असर: IT शेयरों में 6 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के ₹85,000 करोड़ डूबेबैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स ने इक्विटी में बढ़ाया निवेश, 1 साल में 42% से बढ़कर 55% तक पहुंचा एक्सपोजरऐक्सिस फ्रंट-रनिंग मामला: SAT ने SEBI को और दस्तावेज साझा करने के दिए निर्देशकल्याणी इन्वेस्टमेंट ने IIAS की मतदान सलाह का विरोध किया, कहा- अमित कल्याणी पर विवाद लागू नहींब्रोकरों की तकनीकी गड़बड़ियों से निपटने के नियमों में होगा बदलाव, ‘टेक्नीकल ग्लिच’ का घटेगा दायराH-1B वीजा फीस से टूटा शेयर बाजार: आईटी शेयरों ने सेंसेक्स और निफ्टी को नीचे खींचा

CCPA ने जारी किए कड़े दिशा-निर्देश, बिना लाइसेंस के वॉकी-टॉकी की ऑनलाइन बिक्री होगी प्रतिबंधित

सीसीपीए ने 'ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर वॉकी-टॉकी समेत रेडियो उपकरणों की अवैध लिस्टिंग एवं बिक्री रोकने तथा नियमन करने के लिए दिशानिर्देश, 2025' जारी किए हैं।

Last Updated- May 30, 2025 | 11:10 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

उपभोक्ता अधिकारों की नियामक संस्था ने वायरलेस उपकरणों की अनधिकृत बिक्री पर रोक लगाने के लिए शुक्रवार को दिशानिर्देश जारी कर दिए। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) करीब तीन हफ्ते पहले विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों को नियामकीय अनुपालन के बगैर वॉकी-टॉकी सहित रेडियो उपकरण बेचने पर नोटिस जारी कर चुका है।

सीसीपीए ने ‘ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर वॉकी-टॉकी समेत रेडियो उपकरणों की अवैध लिस्टिंग एवं बिक्री रोकने तथा नियमन करने के लिए दिशानिर्देश, 2025’ जारी किए हैं। इनके अनुसार मंजूर की गई फ्रीक्वेंसी पर काम करने वाले अधिकृत वॉकी-टॉकी ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जा सकते हैं। दिशानिर्देशों में फ्रीक्वेंसी रेंज तथा अन्य तकनीकी मानदंडों का पूरा खुलासा अनिवार्य किया गया है, उत्पाद के बारे में भ्रामक विज्ञापन पर रोक लगाई गई है और उल्लंघन होन पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के अनुसार जुर्माने तथा कार्यवाही तय की गई हैं। उसमें कहा गया है कि ई-कॉमर्स कंपनियों को सतर्कता बरतनी चाहिए और जहां जरूरी हो, लाइसेंसिंग समेत नियामकीय अनुपालन का सत्यापन करना चाहिए। फ्रीक्वेंसी बताए बगैर और सर्टिफिकेशन के बगैर बिक रहे उपकरणों को हटा देना चाहिए। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ‘ये दिशानिर्देश उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले, अपनी कानूनी स्थिति के बारे में उपभोक्ताओं को बहकाने वाले, कानून प्रवर्तन तथा आपात सेवाओं समेत जरूरी सेवाओं के लिए इस्तेमाल हो रहे नेटवर्क में व्यवधान उत्पन्न करने वाले वायरलेस उपकरणों की अनधिकृत बिक्री पर रोक लगाने के लिए जारी किए गए हैं।’

मंत्रालय ने यह भी कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मों पर लगातार नजर रखी जा रही है। सीसीपीए ने उचित फ्रीक्वेंसी, लाइसेंसिंग का ब्योरा बताए बगैर वॉकी-टॉकी बेचने के लिए इसी साल 9 मई को ई-कॉमर्स कंपनियों को उनके प्लेटफॉर्म पर मौजूद 16,970 उत्पादों के मामले में 13 नोटिस जारी किए थे। उनमें कहा गया था कि कंपनियों ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 का उल्लंघन किया है। ये नोटिस एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मीशो, ओएलएक्स, ट्रेडइंडिया, फेसबुक, इंडियामार्ट, वरदानमार्ट, जियोमार्ट, कृष्णामार्ट, चिमिया, टॉक प्रो वॉकी टॉकी और मास्क मैन टॉयज को जारी किए गए।

First Published - May 30, 2025 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट