facebookmetapixel
त्योहारी मांग और नीतिगत समर्थन से ऑटो सेक्टर रिकॉर्ड पर, यात्री वाहन बिक्री ने बनाया नया इतिहासTata Motors मजबूत मांग के बीच क्षमता विस्तार पर दे रही जोर, सिएरा और पंच फेसलिफ्ट से ग्रोथ को रफ्तार!अधिग्रहण से अगले वर्ष रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ेगा, 5G और एआई पर दांव: एचसीएलटेकक्विक कॉमर्स में अब नहीं होगी ‘10 मिनट में डिलिवरी’! गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर सरकार सख्तईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ, भारत के बासमती चावल और चाय निर्यात पर मंडराया खतराबजट से पहले क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सख्त नियमों की तैयारी, सेबी को मिल सकती है बड़ी नियामकीय भूमिका!Editorial: जर्मन चांसलर मैर्त्स की भारत यात्रा से भारत-ईयू एफटीए को मिली नई रफ्तारवीबी-जी राम जी का बड़ा बदलाव: ग्रामीण बीमा से मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट की ओर कदमग्लोबल AI सिस्टम की नई पटकथा लिखी जा रही है, भारत के समक्ष इतिहास रचने का मौकाबाजारों ने भू-राजनीतिक जोखिमों को ध्यान में नहीं रखा, घरेलू मांग बनेगी सुरक्षा कवच

वारबर्ग पिनकस ने IDFC First Bank में हिस्सा घटाया

स्टॉक एक्सचेंज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने 790 करोड़ रुपये जुटाने के लिए करीब 9.18 करोड़ शेयर 86.1 रुपये के भाव पर बेचे।

Last Updated- December 07, 2023 | 10:37 PM IST
IDFC First Bank

वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिनकस की सहायक डेसाइड इन्वेस्टमेंट ने गुरुवार को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) में अपनी पूरी 1.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी।

स्टॉक एक्सचेंज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी ने 790 करोड़ रुपये जुटाने के लिए करीब 9.18 करोड़ शेयर 86.1 रुपये के भाव पर बेचे। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर बीएसई पर 3 प्रतिशत गिरकर 87.7 रुपये पर बंद हुआ।

सितंबर में, क्लोवरडेल इन्वेस्टमेंट (वारबर्ग से जुड़ी अन्य कंपनी) ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 4.2 प्रतिशत हिस्सा बेचकर 2,480 करोड़ रुपये हासिल किए थे। खरीदारों में, अमेरिका स्थित जीक्यूजी पार्टनर्स भी शामिल थी, जिसने 1,527 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस बीच, गुरुवार को भारती एयरटेल के 1.8 करोड़ शेयरों (1,856 करोड़ रुपये) में ब्लॉक डील हुईं। रिपोर्टों से पता चला है कि विक्रेता वारबर्ग थी, हालांकि एक्सचेंजों द्वारा ब्लॉक डील से संबंधित आंकड़ें में इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

एयरटेल (Airtel) का शेयर 2.5 प्रतिशत गिरकर 999 रुपये पर बंद हुआ। गुरुवार को एनएसई और बीएसई पर एयरटेल के 3,081 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - December 7, 2023 | 10:37 PM IST

संबंधित पोस्ट