facebookmetapixel
अमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआत

Viacom18 और Warner Bros की हुई डील, JioCinema पर देख सकेंगे HBO कॉन्टेंट

Last Updated- April 28, 2023 | 10:15 AM IST
Jio Cinema

रिलायंस ने अपने स्ट्रीमिंग मंच जियो सिनेमा के लिए वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी इंक के साथ हाथ मिलाया है ताकि जियो सिनेमा के मंच पर हॉलीवुड सामग्री की पेशकश करने और नेटफ्लिक्स के साथ-साथ एमेजॉन प्राइम को कड़ी टक्कर दी जा सके।
रिलायंस के वायकॉम 18 के बीच हुए करार में वार्नर ब्रदर्स के साथ-साथ इसकी एचबीओ सामग्री भी रिलायंस के जियो सिनेमा ऐप पर उपलब्ध होगी, जिसमें ‘सक्सेशन’, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’, ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ और ‘हैरी पॉटर सीरीज’ जैसी लोकप्रिय फिल्में और शो शामिल हैं। कंपनियों ने संयुक्त बयान के जरिये इसकी जानकारी दी। रॉयटर्स ने भी सूत्रों के हवाले से गुरुवार को इस सौदे की जानकारी दी थी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की मीडिया इकाई, नेटवर्क 18 मीडिया ऐंड इन्वेस्टमेंट्स के शेयरों में 13.5 फीसदी तक की वृद्धि हुई। सूत्रों ने सौदे के वित्तीय ब्योरे की जानकारी नहीं दी है लेकिन बयान में सामग्री साझेदारी को ‘नया बहुवर्षीय समझौता’ बताया गया है जो अगले महीने शुरू होगा। कंपनियों ने कहा, ‘एचबीओ ओरिजिनल, मैक्स ओरिजिनल और वार्नर ब्रदर्स टेलीविजन सीरीज का प्रीमियर उसी दिन जियो सिनेमा पर होगा जिस दिन अमेरिका में होगा।’

वार्नर ब्रदर्स के भारत, दक्षिण पूर्व एशिया और कोरिया के अध्यक्ष क्लेमेंट श्वेबिग ने कहा कि यह समझौता दक्षिण एशियाई बाजार के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता का हिस्सा था क्योंकि कंपनी अपने क्षेत्रीय व्यापार के पैमाने को और मजबूत करना चाहती है।
एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि यह साझेदारी बेहद खास होगी और जियो सिनेमा के मंच पर वार्नर ब्रदर्स की शानदार फिल्में देखी जा सकेंगी। सूत्र ने कहा कि वार्नर अब एमेजॉन प्राइम वीडियो और डिज्नी हॉटस्टार सहित अन्य भारतीय प्रतिस्पर्द्धी ओटीटी को अपनी अधिकांश लोकप्रिय फिल्में या शो की पेशकश नहीं कर सकती है। सूत्र ने कहा, ‘यह एक विशेष करार है जिससे जियो सिनेमा, भारत में वार्नर, एचबीओ का घर बन जाएगा।’

सामग्री से जुड़े करार के चलते जियो सिनेमा पर हजारों घंटे की स्ट्रीमिंग सामग्री आएगी, जो मौजूदा सीजन में अपने मंच आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट मुफ्त में दिखाने के चलते लोकप्रिय हो गया है।

वायकॉम 18 ने 2023 से 2027 तक की अवधि के लिए लगभग 2.9 अरब डॉलर में आईपीएल डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल किए, जो अधिकार पहले डिज्नी के पास थे। वायकॉम 18 के शेयरधारकों में रिलायंस, पैरामाउंट ग्लोबल के साथ-साथ बोधि ट्री भी शामिल हैं, जो जेम्स मर्डोक और स्टार इंडिया के पूर्व कार्यकारी उदय शंकर के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
बोधि ट्री ने हाल ही में वायकॉम 18 में 52.8 करोड़ डॉलर का निवेश किया।

दोनों कंपनियों के बीच एक करार के तहत 31 मार्च तक एचबीओ के कई शीर्ष रेटिंग वाले शो प्रसारित किए गए थे जिनमें सक्सेशन भी शामिल है। सूत्र ने बताया कि वार्नर ने अब तक भारत की शीर्ष स्ट्रीमिंग कंपनियों के साथ कई तरह के करार किए थे लेकिन वायकॉम-वार्नर सौदे में सामग्री से जुड़ी लाइब्रेरी और समृद्ध होगी क्योंकि इसमें एचबीओ, मैक्स और वार्नर की सामग्री भी शामिल होगी।

जियो सिनेमा ऐसे बाजार में नेटफ्लिक्स और एमेजॉन सहित अन्य प्रतिद्वंद्वियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश कर रहा है, जहां ऐसे मंच सस्ते डेटा के कारण तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के शोध निदेशक नील शाह ने कहा, ‘आईपीएल से एचबीओ तक के ये बड़े करार न केवल उपयोगकर्ताओं को जोड़ने के लिहाज से बल्कि स्थिरता और हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए भी बहुत अच्छे हैं।’

अभी, जियो सिनेमा एक छोटा खिलाड़ी है। मीडिया पार्टनर्स एशिया के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने सबस्क्रिप्शन वीडियो-ऑन-डिमांड बाजार में प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया जो निकटतम प्रतिद्वंद्वी हॉटस्टार के 23 फीसदी की तुलना में 2021 में 39 फीसदी राजस्व हिस्सेदारी हासिल की थी।

रॉयटर्स के इनपुट के साथ

First Published - April 28, 2023 | 10:01 AM IST

संबंधित पोस्ट