वेदांत लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को विश्लेषकों को बताया कि मार्च के आखिर तक कंपनी और मूल कंपनी को 2.2 अरब डॉलर के कर्ज का भुगतान करना है। उन्होंने कहा कि कंपनी को देनदारी चुकाने का भरोसा है।
कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक वेदांत को मौजूदा तिमाही में 4,200 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान करना है और 5,500 करोड़ रुपये का कर्ज चौथी तिमाही में चुकाना है।
इसके अतिरिक्त मूल कंपनी वेदांत रिसोर्सेस को मार्च 2024 की तिमाही में 1 अरब डॉलर के कर्ज का पुनर्भुगतान करना है। वरिष्ठ प्रबंधन सितंबर 2023 की तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद विश्लेषकों से बातचीत कर रहे थे।
अधिकारियों ने कहा कि वेदांत का नकदी प्रवाह वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में इस अवधि में चुकाए जाने वाले कर्ज के मुकाबले ज्यादा होगा। वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार कंपनी इस कर्ज के बदले नया कर्ज लेने या इसके पुनर्भुगतान को लेकर सहज स्थिति में है।
कंपनी के प्रबंधन ने कहा कि वेदांत रिसोर्सेस मार्च 2024 की तिमाही में 1 अरब डॉलर के बॉन्ड पुनर्भुगतान को लेकर बैंकरों से बातचीत कर रही है। साथ ही इस मामले को दिसंबर के आखिर तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
सितंबर 2023 की तिमाही में वेदांत ने 1,783 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया। कंपनी ने कहा कि 6,128 करोड़ रुपये के शुद्ध कर की अदायगी एकबारगी करने से असर पड़ा जो वित्त वर्ष 23 में अपनाई गई नई कर व्यवस्था के चलते हुआ।
कंपनी ने नतीजों की घोषणा में यह भी बताया कि उसने सितंबर तिमाही में राजस्थान ब्लॉक से संबंधित उत्पादन साझेदारी अनुबंध के मामले में अंतिम आंशिक आर्बिट्रेशन अवॉर्ड हासिल किया है और उसने परिचालन राजस्व के तौर पर 4,761 करोड़ रुपये के फायदे की पहचान की है।